 
                    सिडनी (ईएमएस)। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल ने कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में अहम भूमिका निभा सकते है। चैपल के अनुसार इनके प्रदर्शन पर भारतीय टीम की जीत आधारित रहेगी। इसलिए इन दोनो का अपनी फिटनेस बनाये रखनी होगी। चैपल को लगता है कि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबलों से भी अभ्यास का अच्छा अवसर मिलेगा।
चैपल ने कहा, भारत की प्राथमिकता यही होगी कि उसके ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में रहें और उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं लगे। हालांकि सबसे ज्यादा जरूरी बात बुमराह और ऋषभ का फॉर्म में रहना और फिट बने रहना है। उन्होंने कहा, ऋषभ ने भयानक कार दुर्घटना के बाद जिस तरह से टेस्ट में वापसी की है, वह शानदार है। वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम में अहम विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और अगर वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए फॉर्म में रहते हैं तो टीम का मनोबल बढ़ा रहेगा।
ऋषभ ने 2020-21 में भारत को ऑस्ट्रेलिया में पिछली सीरीज में मिली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी थे। चैपल ने कहा, ‘‘अगर पंत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं तो यह भारत के लिए अच्छा होगा क्योंकि वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के लिए आदर्श विकेटकीपर हैं।’’ उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए अहम पहलू बुमराह की फिटनेस और फॉर्म होगी। बुमराह ने अगस्त 2023 में पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ सर्जरी के बाद वापसी के बाद से अपना कार्यभार अच्छी तरह प्रबंधित किया है।
#anugamini
 
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
         
         
         
        
No Comments: