पंजाब किंग्स के बड़े-बड़े धुरंधर हुए फेल, प्रियांश आर्या ने सिर्फ 39 गेंद पर ठोकी सेंचुरी

मुल्लांपुर (ईएमएस)। पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 22वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में शुरुआत से ही पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने कमाल की बल्लेबाजी की। प्रियांश ने मैच की पहली ही गेंद पर खलील अहमद के खिलाफ छक्का लगाया और अपनी तगड़ी लय को जारी रखते हुए वो इस सीजन के शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं।

प्रियांश आर्या ने कमाल की सेंचुरी लगाते हुए कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए। प्रियांश ने इस शतक के दम पर आईपीएल इतिहास की चौथी सबसे तेज सेंचुरी की बराबरी की। गौर देने वाली बात यह है कि प्रियांश के करियर का यह सबसे पहला ही आईपीएल सीजन है और उन्होंने पहले सीजन में ही हर किसी का दिल जीत लिया है।

प्रियांश आर्या आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 39 गेंद पर शतक पूरा किया। प्रियांश से तेज इस मामले में सिर्फ यूसुफ पठान हैं जिन्होंने साल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद पर अपनी सेंचुरी बनाई थी। वहीं आईपीएल में एक अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर ठोका गया ये सबसे तेज शतक है।

प्रियांश ने इस मुकाबले में सिर्फ 42 गेंद पर 103 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में कुल 7 चौके और 9 छक्के शामिल थे। प्रियांश ने अपनी सेंचुरी मथिया पथिराना के एक ओवर में लगातार 3 छक्के और 1 चौका लगाकर पूरी की। कुल मिलाकर उन्होंने इस ओवर में कुल 23 रन ठोक दिए।

आईपीएल में सबसे तेज शतक
30 गेंद- क्रिस गेल बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2013
37 गेंद- यूसुफ पठान बनाम मुंबई इंडियंस, 2010
38 गेंद- डेविड मिलर बनाम आरसीबी, 2013
39 गेंद- ट्रैविस हेड बनाम आरसीबी, 2024
39 गेंद- प्रियांश आर्या बनाम सीएसके, 2025

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics