गंगटोक : गंगटोक जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशन में आयोजित अस्मिता लीग 2025 का आज रेशिथांग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सफलतापूर्वक समापन हुआ। एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में गंगटोक जिले के विभिन्न स्कूलों की 50 से अधिक बालिका एथलीटों ने अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग में दमदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चेयरपर्सन फुर्बा रिन्जिंग शेरपा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इसके अलावा सिक्किम एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव राजीव रोका और जीडीएए के अध्यक्ष सांगे ग्याछो भूटिया भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रतियोगिता में स्प्रिंट, मध्यम दूरी की दौड़, लांग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो और जेवलिन थ्रो सहित कई इवेंट आयोजित किए गए। अंडर-14 त्रैथलॉन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें उभरती प्रतिभाओं ने अपनी बहुमुखी क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
अधिकारियों ने कहा कि अस्मिता लीग जिला स्तर पर प्रतिभा पहचान का एक महत्वपूर्ण मंच बनकर उभर रही है, जहां से संभावित खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रतियोगिता में अभिभावकों, शिक्षकों और खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। कई एथलीटों ने अपने-अपने इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नए व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाए।
आयोजकों ने अपने संबोधन में कहा कि अस्मिता लीग का उद्देश्य खेलों में बालिकाओं की भागीदारी बढ़ाना और जिला स्तर पर एथलेटिक्स को सशक्त बनाना है। उन्होंने खेल एवं युवा कार्य विभाग, खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, अधिकारियों, स्वयंसेवकों और स्कूल प्रशासन को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन सभी वर्गों में विजेताओं को पदक प्रदान करके किया गया।
इस अवसर पर लिंदोक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक तिलक ओझा को एथलेटिक्स में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। गंगटोक जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने घोषणा की कि आगामी संस्करण में अस्मिता लीग को और व्यापक बनाया जाएगा तथा अधिक इवेंट और अधिक स्कूलों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: