ढाका । बांग्लादेश क्रिकेट में एक बार फिर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। राष्ट्रीय टीम के क्रिकेटरों ने एक सुर में बड़ी चेतावनी देते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अनिश्चितकालीन बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। खिलाड़ियों की मांग बिल्कुल साफ है कि जब तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ( बीसीबी ) के निदेशक एम. नजमुल इस्लाम अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते, तब तक कोई भी खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतरेगा।
यह पूरा विवाद बुधवार को तब शुरू हुआ जब बीसीबी निदेशक एम. नजमुल इस्लाम ने मीडिया में खिलाड़ियों को लेकर कुछ बेहद अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। इन बयानों ने खिलाड़ियों के सम्मान को गहरी ठेस पहुंचाई, जिसके बाद उन्होंने एकजुट होकर यह कड़ा कदम उठाया। क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश के अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन ने नजमुल इस्लाम के बयान के कुछ ही घंटों बाद इस बहिष्कार की घोषणा कर दी।
खिलाड़ियों के इस फैसले का सीधा असर बांग्लादेश प्रीमियर लीग पर पड़ने की आशंका है। 15 जनवरी को लीग के दो अहम मुकाबले खेले जाने हैं। अगर खिलाड़ी अपनी जिद पर अड़े रहे, तो इन मैचों का रद्द होना तय माना जा रहा है, जिससे बोर्ड और आयोजकों को भारी नुकसान हो सकता है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने तुरंत एक प्रेस रिलीज जारी कर डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है। बोर्ड ने नजमुल इस्लाम के बयानों से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है। बोर्ड ने उन बयानों के लिए गहरा खेद व्यक्त किया है जिन्हें अनुचित, आपत्तिजनक या आहत करने वाला माना जा सकता है। बोर्ड ने आगे कहा कि ऐसे विचार बीसीबी के मूल्यों, सिद्धांतों या आधिकारिक स्थिति को नहीं दर्शाते और न ही यह उन लोगों के आचरण के मानकों के अनुरूप है जिन्हें क्रिकेट की सेवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, बोर्ड ने स्पष्ट किया कि जब तक कोई बयान आधिकारिक प्रवक्ता या मीडिया विभाग द्वारा जारी नहीं किया जाता, उसे उस व्यक्ति की व्यक्तिगत राय ही माना जाना चाहिए।
कड़ी कार्रवाई का आश्वासन और समर्थन खिलाड़ियों के गुस्से को शांत करने के लिए बीसीबी ने कड़े कदम उठाने का संकेत दिया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी ऐसे व्यक्ति के खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा, जिसका आचरण खिलाड़ियों के प्रति अनादर दिखाता है या क्रिकेट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है। बोर्ड ने अंत में दोहराया कि खिलाड़ी बांग्लादेश क्रिकेट के केंद्र में हैं और उनके योगदान व कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है।
#anugamini
No Comments: