वाईटीडीसी ने फूम्पी भूटिया को दी शुभकामनाएं

गेजिंग : योक्‍सम पर्यटन विकास समिति (वाईटीडीसी) ने ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ सिक्किम (टीएएएस) की नई अध्यक्ष के रूप में चुनी गईं श्रीमती फूम्पी भूटिया को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर योक्‍सम में एक संक्षिप्त सम्मान समारोह आयोजित किया गया। योक्‍सम की मूल निवासी और प्रमुख पर्यटन उद्यमी फूम्पी भूटिया ने टीएएएस की पहली महिला अध्यक्ष बनकर इतिहास रच दिया है। उनका यह चयन योम्‍सम वासियों के लिए गर्व का विषय बन गया है, जो राज्य का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।

इस समारोह में वाईटीडीसी के मुख्य सलाहकार सोनम पालदेन डेनजोंग्‍पा, अध्यक्ष करजंग भूटिया, उपाध्यक्ष डीबी छेत्री, प्रचार सचिव प्रीतम गुरूंग सहित समिति के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। इसके अलावा योक्‍सम-डुबडी ग्राम पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता लिम्बू, पंचायत सदस्य श्रीमती सबित्री छेत्री और श्रीमती धन माया लिम्बू, विभिन्न पर्यटन संगठनों के प्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक एवं अन्य हितधारक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

अपने संबोधन में फूम्पी भूटिया ने वाईटीडीसी और योक्‍सम की जनता का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि वे पूर्ण निष्ठा के साथ पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगी। उन्होंने सभी पर्यटन उद्यमियों से टीएएएस के साथ पंजीकरण करने का आह्वान किया, जिससे सामूहिक विकास संभव हो सके। साथ ही, उन्होंने शिक्षित युवाओं से पर्यटन क्षेत्र में उद्यमिता की संभावनाएं तलाशने की अपील की। इससे पूर्व, वाईटीडीसी अध्यक्ष करजंग भूटिया ने स्वागत भाषण में आशा व्यक्त की कि फूम्पी भूटिया के नेतृत्व में टीएएएस और अधिक मजबूत होगी और सिक्किम में सतत पर्यटन विकास को नया आयाम मिलेगा।

उन्होंने पर्यटन संगठनों, स्थानीय हितधारकों एवं सरकारी एजेंसियों के बीच समन्वय के महत्व पर भी बल दिया। कार्यक्रम के दौरान टीएएएस अध्यक्ष के साथ एक संवाद सत्र भी आयोजित हुआ, जिसमें स्थानीय ट्रैवल एजेंट्स एवं टूर ऑपरेटर्स ने अपने सुझाव रखे। इसमें सामुदायिक पर्यटन को बढ़ावा देने, पर्यटन प्रचार और चुनौतियों से निपटने की रणनीतियों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर श्री बिनय टी लिम्बू को टीएएएस के कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने तथा डीबी छेत्री को गेजिंग ज़िले के लिए टीएएएस सचिव नामित किए जाने पर भी सभी ने बधाई दी।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics