सोरेंग : सोरेंग के जौतार स्टेडियम में आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के जिला स्तरीय आयोजन के तीसरे दिन आज रिनचेनपोंग विधायक एरुंग तेनजिंग लेप्चा मुख्य अतिथि और विशेष शिक्षा अधिकारी सोनम पालजोर भूटिया एवं विशेष कार्याधिकारी (सडक़ एवं पुल) धनपति शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकूद कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई।
इस अवसर पर विधायक लेप्चा ने समारोह के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना करते हुए इसकी “युवा सशक्तिकरण, स्वतंत्रता का सम्मान” थीम पर विचार किया। उन्होंने भविष्य को आकार देने में युवाओं की भूमिका पर विशेष बल दिया। उन्होंने सोरेंग के आकांक्षी जिला होने का जिक्र करते हुए विकास के विभिन्न क्षेत्रों में जिले के उत्थान के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
इसके साथ ही विधायक ने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) की परिकल्पना और निर्देशानुसार इस वर्ष से 10 अगस्त को हर वर्ष “आमा सम्मान दिवस” के रूप में मनाया जाने की घोषणा की। उन्होंने सभी से इस ऐतिहासिक अवसर को सफल बनाने में भाग लेने का आग्रह किया।
वहीं, आज के खेले कार्यक्रम की शुरुआत पुरुष एवं महिला वर्गों में रस्साकशी प्रतियोगिता के साथ हुई, जिसके बाद एक रोमांचक फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ। रस्साकशी (महिला श्रेणी) में सिंगलिंग जीपीयू और कार्थोक बोजेक जीपीयू ने क्रमश: अपर टिम्बुरबोंग जीपीयू और मांगसारी मंगेरजंग जीपीयू को हराया। वहीं, रस्साकशी (लडक़ों की श्रेणी) में लोअर टिम्बुरबोंग जीपीयू ने सोरेंग जीपीयू को पराजित किया।
इसके अलावा, आज दो फुटबॉल मैच खेले गए। पहले मैच में, मंगलबारे गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने रुम्बुक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल को हराया। दूसरे मैच में, पीएम श्री सोरेंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने गेलिंग जीएसएसएस को हराया। मंगलबारे जीएसएसएस के गोलकीपर उदय मंगर और सोरेंग जीएसएसएस के आकाश गुरुंग को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज के कार्यक्रम में पंचायत सदस्य, एडीसी-2 संतोष कुमार आले, एडीसी (विकास) गयास पेगा, विभागाध्यक्ष, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: