sidebar advertisement

बाढ़ राहत शिविरों में योग व स्‍वास्‍‍थ्‍य कार्यक्रम आयोजित

गंगटोक, 14 अक्टूबर । सिक्किम आपदा के मद्देनजर गंगटोक जिला कलेक्टर सह डीडीएमए अध्यक्ष तुषार निखारे की देखरेख में सिंगताम में राहत शिविरों में विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इसमें स्वास्थ्य व परिवार कल्याण सचिव डा एबी कार्की के नेतृत्व में विभाग द्वारा सिंगताम नगर पंचायत और उसके आसपास राहत केंद्रों पर दैनिक सहभागिता कार्यक्रम भी शुरू किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त राहत शिविरों में सिंगताम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ टेम्पो एवं राज्य आपदा नोडल अधिकारी डॉ प्रभात मोक्तान अपनी टीमों के साथ विभिन्न गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। इनमें आईईसी टीमों और एमएलपीएच द्वारा सभी राहत शिविरों में योग और कल्याण सत्र का आयोजन, बुनियादी स्वच्छता व संचारी, खाद्य-जनित, जल-जनित एवं कीट-पतंग जनित रोगों पर सूचना शिक्षा संचार और अन्य शामिल हैं।

शिविर में आपातकालीन मामलों और पुरानी गैर-संचारी बीमारियों से निपटने हेतु चिकित्सा टीमें दवाओं और आपूर्ति के साथ तैनात हैं। प्राथमिक चिकित्सा और अस्पताल परिसरों की स्वच्छता हेतु भी टीमें कार्यरत हैं। वहीं, डेटा रिपोर्टिंग टीम द्वारा सभी मामलों का रिकॉर्ड रखने के साथ जिला चिकित्सा अधीक्षक डॉ बिशाल प्रधान एवं स्वास्थ्य प्रशासक के अधीन पोस्टमार्टम एवं मृतकों की जानकारी हासिल की जा रही है। इसके अलावा, जिला निगरानी अधिकारी डॉ छिरिंग ओंगमु भूटिया एवं उनकी टीम द्वारा डेंगू, टाइफाइड व अन्य संचारी रोगों की निगरानी की जा रही है। बताया गया है कि डेंगू के मामलों के लिए अस्पताल में 10-20 बिस्तर आवंटित किए गए हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics