राज्य में विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं का हो रहा विकास : मंत्री राजू बस्नेत

गंगटोक : खेल एवं युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स 2025 का आज रेशिथांग (Reshithang), खेल गांव में भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कार्य, शिक्षा तथा विधि एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री राजू बस्नेत थे।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री राजू बस्नेत ने राज्य सरकार की खेल क्षेत्र को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की दूरदृष्टि राज्य में विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं के विकास पर केंद्रित है। राजू बस्नेत ने स्कूल गेम्स के उद्देश्यों की विस्तार से चर्चा की और इसमें भाग लेने वाले सभी युवा खिलाड़ियों की प्रशंसा की।

स्वागत भाषण में खेल एवं युवा कार्य विभाग की सचिव सुश्री यांगचेन डी तमांग ने कहा कि स्कूल गेम्स का मुख्य उद्देश्य उभरती खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। उन्होंने लगभग 700 प्रतिभागी खिलाड़ियों की भागीदारी की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री का राज्य में खेल अवसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए आभार व्यक्त किया।

उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने प्रभावशाली मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी सुश्री रेवा बराईली ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई और समारोह में पारंपरिक मशाल प्रज्वलन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा औपचारिक घोषणा के साथ राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स 2025 की प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई।

इन प्रतियोगिताओं के ट्रैक इवेंट्स : 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 4 गुना 100 मीटर रिले में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा आजमाई। फील्ड इवेंट्स एवं अन्य खेल के लंबी कूद, शॉट पुट, जेवलिन थ्रो, तीरंदाजी, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो, ताइक्वांडो में प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत एवं पंचायत सदस्य, खेल एवं युवा कार्य विभाग के सलाहकार बिक्रम प्रधान, राज्य खेल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रिनजिंग वांग्याल चोपेल, राज्य युवा विकास बोर्ड के अध्यक्ष बसंत योंजन, सचिव सुश्री यांगचेन डी तमांग सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंत में अतिरिक्त निदेशक आरबी विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसके साथ उद्घाटन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics