sidebar advertisement

सिंगशोर सस्पेंशन ब्रिज की जगह विश्व स्तरीय ग्लास-डेक स्काईवॉक का होगा निर्माण

तकनीकी परीक्षण के लिए पुल अस्‍थायी रूप से बंद

गेजिंग । जिले के मानेबुंग देंताम से उत्तरे की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित सिक्किम के सबसे ऊंचे और एशिया में दूसरे सबसे ऊंचे सिंगशोर सस्पेंशन ब्रिज के स्थान पर विश्व स्तरीय ग्लास-डेक स्काईवॉक का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में, इसके तकनीकी परीक्षण के लिए इस ब्रिज को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

सिंगशोर ब्रिज पर यातायात बीते 21 सितंबर से बंद किया गया था जो 26 सितंबर तक बंद रहेगा। वर्तमान में सिंगशोर खोला पर बने इस सस्पेंशन ब्रिज को विश्व स्तरीय ग्लास डेक स्काई ब्रिज में बदलने का काम प्रारंभिक चरण में है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, सिंगशोर सस्पेंशन ब्रिज को पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा सडक़ व पुल विभाग से अपने अधिकार में लेने के बाद विकसित किया जा रहा है। प्रस्तावित ग्लास स्काईवॉक को केंद्रीय पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय एवं पर्यटन मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गई है। ऐसे में अब संबंधित अधिकारी इस ब्रिज का सर्वेक्षण और तकनीकी परीक्षण प्रक्रिया शुरू करेंगे।

इससे पहले, गेजिंग जिला सड़क व पुल विभाग ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर सुरक्षित और प्रभावी परीक्षण प्रक्रिया के लिए निर्धारित अवधि के दौरान ब्रिज को सभी वाहनों के आवागमन के लिए बंद करने की घोषणा की थी। हालांकि, विभाग ने यह भी बताया है कि पुल के ऊपर वैकल्पिक डायवर्जन सड़क साफ-सुथरी है और सभी प्रकार के वाहनों के लिए उपयुक्त है।

इधर, सिंगशोर सस्पेंशन ब्रिज के विश्व स्तरीय बनाने की पहल का स्थानीय पर्यटन हितधारकों ने स्वागत करते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है। उनके अनुसार, यहां विश्व स्तरीय ग्लास स्काईवॉक बनने से पर्यटन में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ ही क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि 100 मीटर से अधिक ऊंचाई वाला और 240 मीटर लंबा यह पुल लंबे समय से दुनिया भर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। स्थानीय लोगों का कहना है अब नई ग्लास डेक सुविधा इस ब्रिज को सिक्किम में एक अवश्य देखे जाने वाले गंतव्य के रूप में स्थापित करेगी।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics