सिक्किम में जल मौसम विज्ञान निगरानी नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण पर कार्यशाला आयोजित

गंगटोक : सिक्किम सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा मंगलवार को स्थानीय विज्ञान भवन में “सिक्किम में जल मौसम विज्ञान निगरानी नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण” विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई।

विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव डॉ संदीप तांबे की अध्यक्षता और सचिव डीजी श्रेष्ठ की सह-अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण; ग्रामीण विकास, शिक्षा एवं जल संसाधन विभाग; राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विद्युत विभाग के साथ जल आयोग, सिक्किम विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय जलविद्युत निगम, आईटीबीपी और सेना के 27वें और 17वें माउंटेन डिवीजनों सहित विभिन्न विभागों और संस्थानों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।

कार्यशाला की शुरुआत में, विभागीय सचिव डीजी श्रेष्ठ ने सिक्किम राज्य के लिए सूक्ष्म जलवायु क्षेत्रीकरण को सुगम बनाने हेतु एक व्यापक जल-मौसम विज्ञान निगरानी नेटवर्क स्थापित करने और दीर्घकालिक डेटासेट तैयार करने के महत्व पर बल दिया।

वहीं, प्रधान सचिव डॉ संदीप तांबे ने अपने उद्घाटन भाषण में एजेंसियों में जल-मौसम विज्ञान निगरानी के लिए एक एकीकृत डेटा-साझाकरण और प्रबंधन तंत्र स्थापित करने पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कई विभागों और संस्थानों ने राज्य भर में विभिन्न सेंसर और मौसम केंद्र स्थापित किए हैं, लेकिन प्रभावी डेटा उपयोग और जलवायु विश्लेषण के लिए उनका एक साझा मंच पर एकीकरण आवश्यक है।

कार्यशाला में, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), सिक्किम सर्कल के प्रमुख डॉ जीएन राहा ने राज्य भर में आईएमडी के जल-मौसम विज्ञान संबंधी बुनियादी ढांचे का विस्तृत अवलोकन प्रस्तुत करते हुए मौसम निगरानी एवं डेटा एकीकरण पर विचार व्यक्त किए।

इस दौरान, एक खुले सत्र में सर्वसम्मति से आईएमडी, सिक्किम सर्कल द्वारा सभी संबंधित विभागों से गैर-वर्गीकृत जल-मौसम विज्ञान संबंधी डेटा एकत्र करने के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करने पर सहमति बनी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राज्य भर में सभी मौजूदा जल-मौसम विज्ञान प्रतिष्ठानों का मानचित्रण करके इस प्रक्रिया की शुरुआत करेगा। इसके बाद, आईएमडी-सिक्किम संकलित डेटासेट का मानकीकरण और गुणवत्ता-जांच करेगा।

यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी डेटा को सार्वजनिक डोमेन में प्रकाशित करने से पहले संबंधित विभागीय डेटा प्रबंधकों के लिए डेटा गुणवत्ता आश्वासन पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का समापन सिक्किम सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक वैज्ञानिक अधिकारी डॉ आरके गौतम शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics