sidebar advertisement

मानवता के लिए कार्य करना ही जीवन की उपलब्धि : राज्‍यपाल

गंगटोक । सिक्किम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से आज ‘सुलभ इंटरनेशनल’ के अंतर्गत ‘सुलभ स्वच्छता क्लब’ के राष्ट्रीय संयोजक श्री रूपक रॉय चौधरी एवं टोली ने शिष्टाचार भेंट की।

इस भेंट के दौरान, राज्यपाल ने सुलभ अंतर्राष्ट्रीय के संस्थापक स्वर्गीय श्री बिन्देश्वर पाठक के महान कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हैं, वे सदा के लिए अमर हो जाते हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मनुष्य का जीवन पाकर मानव एवं मानवता के लिए कार्य करना, यही जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। सिक्किम श्री बिन्देश्वर पाठक के मिशन को पूरा करने में खुद को मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करने में सक्षम है।

इसके अतिरिक्त, राज्यपाल ने पूर्व के दिनों में शौचालय न होने के कारण कई छात्राओं द्वारा झेली गईं कई समस्याओं के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि हमारी बेटियां स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में मजबूती के साथ आगे बढ़ सकें। राज्यपाल ने इस पहल के साथ राज भवन द्वारा सहयोग एवं समर्थन देने की बात कही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ‘सुलभ स्वच्छता क्लब’ अलकेम फाउंडेशन (अलकेम फार्मा कंपनी) के संयुक्त तत्वावधान में सिक्किम के 11 विद्यालयों में ‘आगाज +’ नामक एक विशेष पहल के कार्यान्वयन के बारे में चर्चा की, जो सिक्किम के ग्यारह स्कूलों में स्वच्छता के बारे में जागरुकता का लक्ष्य रखती है। इसमें विशेष रूप से प्रमुख जल, सैनिटेशन, और स्वच्छता (वाश) के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में “पिंक शौचालय” की शुरुआत करने की बात कही, जो महिलाओं के लिए उपयुक्त होते हैं। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि स्कूल्स में छात्राओं को मास्टर प्रशिक्षकों के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है जो अन्य छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में शिक्षित कर रही हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics