sidebar advertisement

युवाओं के विकास के लिए किया जाएगा कार्य : सुदेश कुमार सुब्‍बा

गेजिंग । आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब उनकी जांच की जा रही है। इसी बीच, उम्मीदवारों द्वारा चुनावी सभाएं आयोजित करने के साथ ही घर-घर जाकर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले की मानेबुंग-देंताम सीट से एसकेएम के नये प्रत्याशी सुदेश कुमार सुब्बा की अध्यक्षता में पहली चुनावी सभा हुई। इसमें भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

गौरतलब है कि जिले के सभी चार निर्वाचन क्षेत्रों में विभिन्न दलों के उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है, जबकि मानेबुंग देंताम क्षेत्र में यह एसकेएम की पहली जनसभा थी। पार्टी उम्मीदवार के निवास स्थान ही गांव में हुई इस जनसभा में आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा भी की गई।

सभा को संबोधित करते हुए एसकेएम उम्मीदवार सुदेश कुमार ने उन पर भरोसा करने और मानेबुंग देंताम से उम्मीदवार बनने का अवसर देने के लिए पार्टी अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने चुनाव जीतने पर क्षेत्र के लोगों खास कर युवाओं की बेहतरी हेतु व्यापक विकास कार्य करने का प्रण लिया।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पड़ोसी देश नेपाल के करीब है, इसलिए वह नेपाल के साथ यहां के संबंधों को और मजबूत करेंगे जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध भी स्थापित होंगे। इसके अलावा, उन्होंने पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के सहयोग से मानेबुंग-सोपाखा जीपीयू में उपयुञ्त जगह का चयन कर हजार करोड़ की विभिन्न बुनियादी ढांचे के निर्माण का भी आश्वासन दिया। सभा में एसकेएम पार्टी के राज्य और जिला स्तर के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और सहयोगी संगठन के पदाधिकारियों की बड़ी उपस्थिति थी।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics