गंगटोक । सिक्किम में लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब मात्र सप्ताह भर का समय बचा है। इससे पहले विभिन्न दलों की ओर से सभा व बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में Sikkim Krantikari Morcha (एसकेएम) द्वारा शुरू की गई चुनावी जनसभा शुक्रवार को राजधानी के गार्डस ग्राउंड में भव्य तरीके से आयोजित की गई। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा सांसद इंद्र हांग सुब्बा ने कहा कि मेरा लक्ष्य सिक्किम के भविष्य के लिए काम करना है और लोकसभा में भी मैंने सिक्किम के लोगों के कल्याण के लिए मुद्दा उठाया है। उन्होंने दावा किया कि सिक्किम के मुद्दे पर वे लगातार लोकसभा में मुद्दा उठाते रहे हैं, लेकिन यह मुद्दा अब तक केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के 12 जातियों को जनजाति का दर्जा देने के लिए लगातार लोकसभा में आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि जो लोग 10 साल तक सांसद रहे हैं, उन्होंने 10 साल तक सिक्किम के लोगों के लिए क्या किया है, इसका हिसाब देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि दस साल तक सांसद रहते हुए उन्होंने झूठे आश्वासन देकर कुछ नहीं किया, लेकिन अब लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे लिम्बू व तमांग को एक सीट दे रहे हैं और अब वह गांव-गांव जा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि 2006 में सीमांकन के दौरान एसडीएफ सरकार ने पहल क्यों नहीं की।
सुब्बा ने SDF पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एसडीएफ पार्टी तमांग समुदाय के एक भी सदस्य को सीट नहीं दे सकी, पार्टी लिम्बू-तमांग को कैसे सीट दे सकती है। पूर्व सांसद पीडी राई पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सिक्किम को 2018 में ही बेच दिया था। खासकर उस वक्त उन्होंने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन कर सिक्किम के अधिकार को बेचने का दावा किया। लेकिन उन्होंने कहा कि लोकसभा में उन्होंने बिल का विरोध किया। पीडी राई का अनुभव एनजीओ चलाने का अच्छा है। उन्होंने राई को सुझाव दिया कि लोगों को वे बतायें कि उन्होंने लोकसभा में सिक्किम के लोगों के लिए कितनी बार आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि एसडीएफ पार्टी महिलाओं को सम्मान नहीं करती है, लेकिन एसकेएम पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है। उन्होंने अनुरोध किया है कि महिलाओं को ऐसी पार्टी को वोट नहीं देना चाहिए, जो महिलाओं से नफरत करती हो।
सुब्बा ने दावा किया कि सांसद निधि को व्यक्तिगत रूप से खर्च नहीं किया गया, बल्कि सामूहिक रूप से खर्च किया गया और छात्रों के साथ-साथ युवाओं को भी एक मंच प्रदान किया गया। उन्होंने आगे बताया कि राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों में सांसद निधि से पुस्तकालय बनाकर छात्रों को समर्पित किये गये हैं। लेकिन एसडीएफ पार्टी ने दावा किया कि उसके 25 साल के शासन के दौरान राज्य में कहीं भी कोई लाइब्रेरी नहीं बनाई गई। उन्होंने लोगों से वादा किया कि पुनः जीतने के बाद ई-लाइब्रेरी बनायेंगे।
#anugamini #sikkim
No Comments: