नामची । दक्षिण सिक्किम के नामची जिलान्तर्गत सिंगीथांग विधानसभा के कोपचे में आज विधानसभास्तरीय नारी शक्ति समन्वय सभा हुई जिसमें सत्ताधारी एसकेएम पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री पीएस तमांग गोले की पत्नी श्रीमती कृष्णा राई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। उनके साथ नामची नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश राई, संगठन संयोजक बबीता लिंबू, उपाध्यक्ष रोमा तमांग एवं अन्य मौजूद थे।
विशेष चुनावी अभियान के साथ आयोजित इस सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती राई ने कहा कि वर्तमान सरकार ने महिलाओं को सम्मान और अधिकार दिये हैं, जिससे आज महिलाएं बहुत सक्षम और सशक्त हो गई हैं। महिलाओं ने घरेलू कामकाज से लेकर राजनीतिक जिम्मेदारियों तक को बहुत प्रभावी ढंग से संभाला है। साथ ही पूर्व की एसडीएफ सरकार के सबंध में उन्होंने कहा कि 25 सालों तक नारी मोर्चा का ढोंग करने वाली सरकार ने कभी महिलाओं को न्याय और सम्मान नहीं दिया।
वहीं, आगामी चुनावों के संबंध में श्रीमती राई ने कहा कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा नामची सिंगीथांग में तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं। पहले के दो चुनावों में एसकेएम की हार हो चुकी है, ऐसे में अब इसकी फिर हार हुई तो यहां के लोग बहुत पीछे रह जायेंगे। उन्होंने यह भी अपील की कि वर्तमान सरकार से महिलाओं को मिलने वाली विभिन्न रियायती योजनाओं के बारे में भी महिलाओं को सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी को समान न्याय दिया है और सभी लोगों ने देखा-समझा है कि उनके पांच सालों के कार्यकाल में कितना विकास हुआ है, कितनी युवा लड़कियों को न्याय मिला है। उनके अनुसार, 2019 से 2023 तक सिक्किम सरकार ने बिना किसी हिचकिचाहट के राज्य में विकास और रोजगार दिया है। हालांकि, कुछ असामाजिक तत्व अफवाहें फैला कर और लोगों को गुमराह कर वर्तमान सरकार के खिलाफ साजिशें रच सकते हैं।
श्रीमती राई ने आगे कहा कि यदि 2019 में एसडीएफ की सरकार दोबारा आती तो एक परिवार और एक नौकरी नियमित नहीं होती तो सभी को नौकरी से निकाल देते, लेकिन वर्तमान सरकार ने नियमित कर सभी को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति के लिए नहीं, बल्कि समाज सेवा के लिए आगे आई हैं। उन्होंने आगामी चुनावों में महिलाओं को महत्वपूर्ण योगदान देकर उन्हें सशक्त बनाने वाली सरकार को फिर से सत्ता में लाने का आह्वान किया। सभा में बबीता लिंबू, रोमा तमांग समेत अन्य ने भी संबोधित किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: