sidebar advertisement

डाक मतपत्र से मतदान की हुई शुरुआत

पाकिम । आम चुनाव 2024 को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के मतदान एजेंटों की उपस्थिति में पाकिम जिले के सुविधा केंद्रों पर डाक मत पत्र से मतदान शुरू हुआ। जिले के डिकलिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुविधा केंद्र 1 को श्रेणी 1 (पीठासीन और मतदान अधिकारी) द्वारा डाक मतपत्र डालने के लिए स्थापित किया गया है। आरडीडी के रुर्बन कॉम्प्लेक्स में सुविधा केंद्र 2 श्रेणी 2 (जिला पुलिस कर्मियों) के लिए स्थापित किया गया है।

पाकिम के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी श्री ताशी चोफेल ने चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए सुविधा केन्द्रों का निरीक्षण किया। तैयारियों में किसी कमी नहीं रहे तथा चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए जिलापाल ने निरीक्षण किया। इस दिन डाक मतपत्र मतदान की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में श्रेणी 1 और श्रेणी 2 दोनों कार्मिकों की भागीदारी देखी गई।

मतदान प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए डाक मतपत्रों को दोनों सुविधा केन्द्रों से एकत्र किया गया तथा डिकलिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से संग्रहीत किया गया। डिकलिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थित सुविधा केंद्र श्रेणी 1 के लिए डाक मतपत्र मतदान के लिए 12 अप्रैल तक खुले रहेंगे। आरडीडी के रुर्बन कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्र श्रेणी 2 के लिए 10 अप्रैल तक, श्रेणी 3 के लिए 11-12 अप्रैल तक तथा श्रेणी 4 के लिए 13-14 अप्रैल तक खुला रहेगा।

मतदान प्रक्रिया के दौरान सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सिक्किम सशस्त्र पुलिस (एसएपी), इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबीएन) और सिक्किम पुलिस को सुविधा केंद्रों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। पाकिम में 720, गंगटोक 213, मंगन 21, गेजिंग 30, नामची 40, सोरेंग 25 कुल मिलाकर 1049 मत पड़े। वहीं रुर्बन सामुदायिक हॉल में सुविधा केंद्र 2 (पुलिस कर्मी) ने मतदान किया। इसमें पाकिम में 362, गंगटोक 36, मंगन 6, गेजिंग 18, नामची 24, सोरेंग 7 कुल मिलाकर 453 मत पड़े।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics