गंगटोक । Sikkim Krantikari Morcha पार्टी के विजयी भव: चुनावी कार्यक्रम के तहत आज बुर्तुक के काजी खेत में एक चुनावी सभा आयोजित की गई। बुर्तुक, गंगटोक, सियारी, आरिथांग और अपर तादोंग विधानसभाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस सभा में पार्टी अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग (गोले) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके अलावा यहां पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार डॉ इंद्रहांग सुब्बा, पांचों विधानसभाओं के एसकेएम उम्मीदवार केएन लेप्चा, कला राई, दिले नामग्याल बारफुंग्पा, अरुण उप्रेती और जीटी ढुंगेल मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने स्वर्णिम और समृद्ध सिक्किम के निर्माण हेतु एक बार फिर एसकेएम पार्टी को सरकार में लाने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि जनता निश्चित रूप से उन्हें फिर आशीर्वाद देगी। उन्होंने सभी सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों को विजयी बनाने का आह्वान करते हुए यह भी कहा कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की जान बुर्तुक इलाके में है, जहां कला राई उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने क्षेत्र में उन्हें बदनाम करने के लिए झूठे पर्चे बंटवाएं, लेकिन यहां के लोगों ने उन्हें हमेशा प्यार किया है।
सीएम गोले ने आगे कहा कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में शहरी क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए कई कदम उठाए हैं। सडक़ परिवहन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन समेत सभी क्षेत्रों में कार्य किए गए हैं। पार्किंग समेत अन्य समस्याओं का समाधान किया गया है। सिक्किम शहरी आवास योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए आवास की व्यवस्था की गई है। ऐसे में अब दोबारा सरकार बनने के बाद गंगटोक में ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने रानीपुल से गंगटोक तक रोपवे स्थापित किये जाने की भी बात कही।
इसके अलावा, अब दूसरे कार्यकाल में एक स्वर्णिम और समृद्ध सिक्किम के निर्माण की दिशा में काम करने की बात कहते हुए उन्होंने 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव में एसकेएम के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
#anugamini #sikkim
No Comments: