गंगटोक । सत्ताधारी Sikkim Krantikari Morcha पार्टी (एसकेएम) को एक हिंसक एवं भ्रष्टाचारी पार्टी बताते हुए विपक्षी Sikkim Democratic Front पार्टी (एसडीएफ) ने कहा है कि पहले विपक्ष में रहते हुए भी SKM ने हिंसा को अपनी शक्ति का आधार बनाया था, वहीं आज सत्ता में रहते हुए भी वह हिंसा का सहारा ले रही है। एसडीएफ के अनुसार, अपने पहले कार्यकाल में ही एसकेएम ने राज्य को भ्रष्टाचार में डूबो दिया है और यदि वह फिर सत्ता में आती है तो सिक्किम बर्बाद हो जाएगा। इसके साथ ही एसडीएफ ने ऐसी हिंसात्मक गतिविधियों की कड़ी निंदा करते हुए चुनाव आयोग से इनका संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
एसडीएफ के प्रचार उपाध्यक्ष कृष्ण खरेल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वर्तमान में सभी क्षेत्रों में विपक्षी दलों के चुनावी अभियान को बाधित करना, पथराव करना, वाहनों को तोड़ना और विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले करना एसकेएम की आदत बन गई है। पिछले दिनों ही नामची में चुनावी प्रचार के दौरान एसडीएफ अध्यक्ष पवन चामलिंग के काफिले को रोक कर उन पर हमले की घटना सबके सामने है। हमलावरों की योजना युवा नेता श्रीमती कोमल चामलिंग पर हमला करने की थी, जिसमें विफल रहने पर उन्होंने कई वाहनों में तोड़फोड़ की। वहीं, एसकेएम द्वारा विपक्षी उम्मीदवारों को धमकाने एवं मारने-पीटने के कई अन्य उदाहरण हैं। इनमें सोरेंग च्याखुंग के एसडीएफ उम्मीदवार डॉ एडी सुब्बा और एक बुजुर्ग कार्यकर्ता के साथ मारपीट, पश्चिम पांडम के उम्मीदवार अनूप ठटाल, क्षेत्रीय कार्यकारी समिति अध्यक्ष प्रीतम धमाला, उनकी पत्नी और बहू की पिटाई, मल्ली उम्मीदवार निर्मल कुमार प्रधान को परेशान करने की कोशिश आदि शामिल हैं। इसी तरह, जुम सालघरी के उम्मीदवार जेबी दरनाल को उनके अभियान में बाधा डाली गई है।
खरेल के अनुसार, वास्तविकता यह है कि देश के संविधान, आचार संहिता, लोकतांत्रिक मानदंडों और संस्कृति को बाहुबल से दबाना और वोट पाने के लिए मतदाताओं को पैसे देना एसकेएम पार्टी का चरित्र और संस्कृति बन गयी है। एसकेएम लोगों की भविष्य की सुरक्षा, आजीविका, प्रगति और विकास के मुद्दों पर नहीं, बल्कि पैसे और हथियारों के बल पर चुनाव लड़ना चाहती है जो भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा है। एसडीएफ प्रवक्ता ने आगे कहा, विगत पांच सालों में एसकेएम ने सिक्किम को 25 हजार करोड़ से ज्यादा के कर्ज में डुबो दिया है। विकास के नाम पर 1 लाख 10 हजार करोड़ का बजट भी हजम कर लिया गया है। एमसीएक्स घोटाला, विद्युत परियोजना की बिक्री, सरकारी संपत्ति और जमीन बेचने के बाद अब कर्मचारियों के पीएफ राशि को गिरवी रखकर लोन लिया गया है। इन सभी जनविरोधी गतिविधियों के कारण सरकार न बना पाने के डर और घोर भ्रष्टाचार के डर से आज एसकेएम मतदाताओं और विपक्ष को खरीदने के लिए धन या बल का प्रयोग करने का निंदनीय कार्य कर रहा है। ऐसे में एसडीएफ पार्टी मतदाताओं से यही निवेदन करना चाहती है कि अब अगर ऐसी विनाशकारी पार्टी को दोबारा सरकार में लाने की गलती की गई तो सिक्किम बर्बाद हो जाएगा। ऐसे में उन्होंने इस बार सिक्किम को बचाने के लिए, शांति और सुरक्षा के लिए और सिक्किम के विकास और प्रगति के लिए एसडीएफ पार्टी को वोट देकर सभी 32 विधानसभा सीटों एक लोकसभा सीट से उनके उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।
#anugamini #sikkim
No Comments: