सोरेंग : जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा 23 और 24 दिसंबर को जिले के विभिन्न बाल सुरक्षा संस्थानों में ‘वीर बाल दिवस’ का पालन किया गया। जिले के चाकुंग आतिश दिसपांकर चिल्ड्रन होम, श्रीबादम लविंग गर्ल्स चिल्ड्रन होम और कालुक चिल्ड्रन होम में ये कार्यक्रम आयोजित किये गये। गौरतलब है कि 10वें गुरु गोबिन्द सिंह जी के चार बेटों- साहिबजादा अजीत सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के महान साहस, शहादत और बलिदान की याद में वीर बाल दिवस मनाया जाता है।
उक्त कार्यक्रम के दौरान महिला व बाल विकास विभाग की संयुक्त सचिव सह मिशन वात्सल्य योजना की कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती मनीषा सेंचुरी ने बच्चों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं, जिला बाल संरक्षण अधिकारी पीटर राई ने चारों साहिबजादों की शहादत, उनके धर्म और राष्ट्र के प्रति समर्पण के बारे में बताया। साथ ही, संस्थानों के बच्चों से देश की रक्षा और अन्याय के खिलाफ खड़े होने में उनके साहस और बलिदान से सबक लेने और सीखने का आग्रह किया। इस दौरान, बच्चों ने चित्रकला, कविता पाठ, निबंध लेखन, वाद-विवाद, नृत्य जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और देशभक्ति गीत भी गाए।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग (मिशन वात्सल्य योजना), राज्य प्रशासक चाइल्ड हेल्पलाइन एमवीएस, वरिष्ठ लेखाकार एमवीएस, निरीक्षक एमवीएस, डीसीपीयू के कर्मचारी और सीसीआई के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
#anugamini #sikkim
No Comments: