sidebar advertisement

विश्‍व तंबाकू निषेध दिवस पर विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित

गंगटोक । विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज राजधानी गंगटोक समेत विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विभिन्न कार्यालयों में तंबाकू की रोकथाम की शपथ दिलाई गई।

गंगटोक के तादोंग स्थित सूचना व जनसंपर्क मुख्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजित किया गया। इसमें आईपीआर निदेशक उमेश सुनाम ने विभाग की सचिव Ms Karma Doma Youtso तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में शपथ दिलाई।

वहीं, सोरेंग में भी जिला प्रशासन केंद्र में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया, जहां जिला कलेक्टर यिशे डी योंगदा ने एडीसी धीरज सुबेदी, एसडीएम (मुख्यालय) डीआर बिष्ट, एसडीएम सनी खरेल, एसडीएम (मंगलबरिया) गिदोन लेप्चा के साथ डीएसी अधिकारियों और पदाधिकारियों की उपस्थिति में शपथ पाठ करवाया।

सोरेंग जिले के विभिन्न विभागों में भी विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024′ मनाया गया। सोरेंग जिले में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भी अपने-अपने कार्यालयों में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।

इसी तरह, गेजिंग जिले में भी आज राद्ब्रदेंट्से डीएसी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। खेमराज भट्टाराई एडीसी (मुख्यालय) ने तंबाकू निषेध दिवस की शपथ दिलाई, जिसमें तंबाकू के उपयोग और इससे जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों से निपटने के लिए राज्य की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया। इसमें एसडीएम (मुख्यालय) तिरसांग तमांग, एसडीपीओ केसांग डी. भूटिया के साथ डीएसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की। इस दौरान, स्वस्थ, तंबाकू मुक्त जीवन जीने के सामूहिक संकल्प पर प्रकाश डाला गया।

गौरतलब है कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस डब्ल्यूएचओ के नेतृत्व में एक वैश्विक अभियान है जिसका उद्देश्य तंबाकू के उपयोग के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा इसके उपयोग की रोकथाम हेतु प्रभावी नीतियों बनाना है। ऐसे में इस वर्ष इस दिन का विषय ‘बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना’ है। इसके माध्यम से न केवल तंबाकू की खपत और उससे जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों को कम करना है, बल्कि युवा व्यक्तियों को तंबाकू उद्योग से बचाने के लिए कड़े सुरक्षात्मक नीतियों को लागू करने की आवश्यकता पर भी जोर देना है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics