पाकिम : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में पाकिम जिला खेल एवं युवा मामला विभाग की ओर से आज सुबह नामचेबुंग आर्क अकादमी मैदान में जिला स्तरीय राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह आयोजित किया गया।
इस वर्ष की “शांतिपूर्ण एवं समावेशी समाज को बढ़ावा देने के लिए खेल” थीम पर आधारित इस समारोह में पाकिम जिलाध्यक्ष श्रीमती लादेन ल्हमू भूटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि डीएफओ (टी) और पाकिम फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी भूटिया, पीएम श्री डिकलिंग स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक शर्मा और पाकिम बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष कुशल गुरुंग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं की मुख्यमंत्री एक मील दौड़ से हुई, जो सेंट जेवियर्स स्कूल मैदान से शुरू होकर आर्क अकादमी मैदान पर समाप्त हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा फिट इंडिया शपथ दिलाई गई और छात्रों को विभिन्न खेलों से संबंधित प्रश्नों के माध्यम से जोडऩे के लिए एक ञ्चिवज प्रतियोगिता भी हुई। यहां अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष श्रीमती भूटिया ने छात्रों को दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्यों का पीछा करने, फिटनेस बनाए रखने, नशीले पदार्थों से दूर रहने और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित किया।
वहीं, खेल एवं युवा मामले विभाग के उप निदेशक निम दोरजी भूटिया ने खेलों के प्रति समर्थन, प्रोत्साहन और विभिन्न पहलों के माध्यम से ऐसे मंच और अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मेजर ध्यानचंद और खेल जगत के अन्य दिग्गजों को श्रद्धांजलि के रूप में इस दिन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को अपने इलाकों में खुले स्थानों का उपयोग खेल कौशल बढ़ाने, फिटनेस बनाए रखने और साथियों के साथ खेलों में शामिल होने की सलाह दी।
इसी प्रकार, सहायक निदेशक रॉबर्ट लेप्चा ने बताया कि 2025 का समारोह तीन दिनों तक मनाया जाएगा, जिसकी शुरुआत मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि और फिट इंडिया शपथ के साथ होगी, जिसके बाद एक घंटे की खेल गतिविधियां होंगी। कार्यक्रम के दूसरे दिन खेल वाद-विवाद, फिटनेस वार्ता और स्वदेशी व अन्य खेलों की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। तीसरे और अंतिम दिन फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल पर केंद्रित होगा, जो साइकिलिंग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने को बढ़ावा देगा। उन्होंने आगे फिट इंडिया मिशन के “एक घंटा, खेल के मैदान में” जैसे अभियान के तहत छात्रों को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा शारीरिक गतिविधियों के लिए समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
समारोह में खेलों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सिक्किम पिकलबॉल एसोसिएशन के पूर्व महासचिव हेमंत गुरुंग और खेलो इंडिया कोच चंद्रकला शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।
#anugamini #sikkim
No Comments: