गेजिंग : प्रेमवाद के दार्शनिक माने जाने वाले गुरु हजूर के जन्मदिन के अवसर पर लभिजाम युवा संघ सिक्किम द्वारा आज राज्य भर में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी कड़ी में राजधानी गंगटोक के सेंट्रल ब्लड बैंक और सोकेथांग एसटीएनएम अस्पताल में भव्य रक्तदान शिविर लगाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक इरुंग छिरिंग लेप्चा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और लभिजाम गान बजाकर शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया गया। यहां अपने संबोधन में मुख्य अतिथि विधायक लेप्चा ने ऐसे सामाजिक कार्य में शामिल होकर स्वयं को भाग्यशाली मानते हुए सिक्किम के युवाओं को एक साथ लाकर समाज कल्याण में योगदान देने के लिए लभिजाम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने भविष्य में भी आवश्यक सहायता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए शिविर में रक्तदान भी किया।
इससे पहले, लभिजाम युवा संघ की कोषाध्यक्ष विद्या रावली ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। युवा सचिव प्रतिपाल सांपांग ने रक्तदान शिविरों के महत्व तथा प्रेमवाद के दार्शनिक गुरु हजूर के योगदान पर प्रकाश डाला। वहीं, संगठन के अध्यक्ष दिवस रावली ने भी गुरु हजरत के जन्मदिन के अवसर पर भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन युवा संघ सदस्य जयंती ने किया।
शिविर में कुल 58 लोगों ने रक्तदान किया, जबकि 91 इच्छुक रक्तदाताओं में से कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण रक्तदान नहीं कर पाये।
#anugamini #sikkim
No Comments: