गंगटोक । भारतीय चुनाव आयोग द्वारा आज लोकसभा के साथ-साथ राज्य विधानसभा चुनावों की घोषणा का एसडीएफ पार्टी अध्यक्ष Pawan Chamling ने स्वागत किया है। इसके साथ ही उन्होंने सिक्किम वासियों को इसके लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं।
चामलिंग ने कहा, आज भारतीय चुनाव आयोग द्वारा 2024 आम चुनावों की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं। अब जब चुनाव घोषित हो गए हैं, तो यह हमारे देश और राज्य के लोगों के लिए जबरदस्त लोकतांत्रिक अवसर और जिम्मेदारी लेकर आया है। इसके माध्यम से हमें दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र में अगले पांच वर्षों के लिए सरकार चुनने का लोकतांत्रिक अधिकार दिया जा रहा है। हमारा सिक्किम राज्य 19 अप्रैल को इस अधिकार का प्रयोग करेगा और चुनी हुई सरकार सिक्किम और यहां के लोगों का भविष्य तय करेगी। इस मतदान प्रक्रिया में सिक्किम के लोग अपनी आशाओं, आकांक्षाओं, जीवन और अपने भविष्य को नई सरकार के हाथों में सौंप देंगे।
इसके साथ ही एसडीएफ अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यदि राज्यवासी वोट की शक्ति का उपयोग जिम्मेदारी से करने में विफल रहते हैं, तो यह चुनावी प्रक्रिया न केवल निरर्थक होगी, बल्कि राज्य का भविष्य गलत सरकार के हाथों में देने से और अधिक विनाश और अव्यवस्था आएगी। उनके अनुसार, सत्ता अब लोगों के हाथों में है और यह लोगों पर निर्भर है कि वे सही सरकार चुनने के लिए इस शक्ति का उपयोग कैसे करेंगे। जनता की शक्ति सर्वोच्च है और 19 अप्रैल को यह शक्ति क्रियान्वित होगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: