गंगटोक । तुमिन लिंगी विधानसभा अंतर्गत लिंगी में आज सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के एक ब्लॉक स्तरीय पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केएन राई की अध्यक्षता में आयोजित इस उद्घाटन समारोह में पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीबी थापा, युवा नेता भाइचुंग भूटिया, डॉ. वीणा बस्नेत और पार्टी के सदस्य एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में कार्यालय के उद्घाटन पश्चात दीपेन तमांग, मिलन गौतम, जन्नत लामिछाने, राजेश वॉलिंग, अरुण लिंबू, विजय प्रधान, टीडी काजी, भाइचुंग भूटिया आदि ने अपने वक्तव्य रखे। वहीं, अपने अध्यक्षीय भाषण में केएन राई ने लोगों को सिक्किम के अस्तित्व और मिट्टी पर मौजूदा खतरों एवं इससे बचाव जैसे मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि आगामी 2024 का चुनाव राज्य को बेचने और इसे बचाने के लिए जनमत इकट्ठा करने का चुनाव है। ऐसे में उन्होंने सिक्किम को बचाने हेतु अनुभवी नेता पवन चामलिंग के नेतृत्व वाली एसडीएफ पार्टी का समर्थन करने की जरूरत बतायी।
वहीं, इस दौरान राई ने रोलू दिवस समारोह पर एसकेएम अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री गोले के एसकेएम की सत्ता में वापसी के दावे का खंडन करते हुए एसकेएम पार्टी और वर्तमान मुख्यमंत्री पर एसडीएफ पार्टी के सभी कार्यक्रमों और समावेशी राजनीति को चुराने का आरोप लगाया। उन्होंने गोले पर तंज कसते हुए कहा कि एसडीएफ पार्टी द्वारा टेन मिनट्स टू अर्थ और ग्रीन मिशन जैसे पर्यावरणीय कार्यक्रमों से हरे-भरे बनाये गये पेड़ों और जंगलों की बेरहमी से कटाई कर एसकेएम सरकार का ‘मेरो रूख मेरो संतति’ कार्यक्रम शुरू करना हास्यास्पद है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री गोले पर कोई रचनात्मक कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए राई ने कहा कि कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद मौजूदा सरकार राज्यवासियों को कोई नया कार्यक्रम नहीं दे सकी है। वहीं, अपने भाषण के दौरान उन्होंने SDF के साथियों से निजी हितों को छोडक़र राज्य एवं यहां के लोगों की जीत के लिए एकजुट होने का आग्रह किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: