sidebar advertisement

आगामी चुनाव Sikkim का अस्तित्‍व बचाने का आखिरी मौका : Pawan Chamling

गंगटोक । सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने रविवार को अपने 12वें स्थापना दिवस के माध्यम से जहां एक तरह से चुनावी बिगुल फूंक दिया है, वहीं प्रमुख विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) भी चुनावी मोड में आते हुए आज कहा कि विगत पांच वर्षों में राज्य में केवल भ्रष्टाचार बढ़ा है और ऐसे में राज्‍य अस्तित्व बचाने हेतु एसडीएफ की जीत जरूरी है।

सोमवार को स्थानीय SDF कार्यालय में पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष Pawan Chamling ने कहा, इस साल का चुनाव सिक्किम के लिए अपना अस्तित्व बचाने का आखिरी मौका है। इस चुनाव में सिक्किम और यहां के लोगों के हक, अधिकार और अस्तित्व को बचाने के लिए एसडीएफ की जीत बहुत जरूरी है। उनके अनुसार, सिक्किम और यहां के लोग तभी जीतेंगे जब एसडीएफ चुनाव जीतेगा।

राज्य की सत्‍ताधारी एसकेएम सरकार की आलोचना करते हुए चामलिंग ने कहा कि पिछले पांच वर्ष सिक्किम और यहां के लोगों के लिए काले साल साबित हुए हैं और इस दौरान लोगों ने केवल दुख का अनुभव किया है। उन्होंने कहा, एसकेएम सरकार सिक्किम के लोगों की रक्षक नहीं बल्कि शिकारी है। राज्य का विकास नहीं हुआ है और विकास नहीं होने का मतलब है भ्रष्टाचार का बढ़ना। ऐसे में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आम लोगों तक पहुंच कर एसकेएम सरकार की करतूतों का खुलासा करने को कहा। उन्होंने कहा, एसडीएफ पार्टी सिक्किम और सिक्किम के लोगों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हम इससे कभी समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, मैं सिक्किम के भविष्य एवं अस्तित्व की रक्षा हेतु अपनी जान देने को तैयार हूं।

चामलिंग ने आगे कहा कि एसकेएम सरकार आने के बाद सिक्किम में कानून का राज खत्म हो गया है और चारों ओर कुव्यवस्था है। पूरे राज्य में सिर्फ पीएस गोले और उनकी टीम की धमकियां ही सुनी जा सकती है। यह जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। ऐसे में उन्होंने सभी से एक साथ मिलकर सिक्किम वासियों के हित में लड़ने का आह्वान करते हुए कहा, लोगों को एकजुट होना चाहिए और सिक्किम और यहां के लोगों के दुश्मन को पहचान कर उन्हें हराना चाहिए।

जानकारी के अनुसार, उक्त बैठक में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा हुई। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष ने सिक्किम बचाओ अभियान का गीत भी लॉन्च किया। वहीं, एसडीएफ युवा मोर्चा महासचिव प्रकाश, मुख्य प्रवक्ता एमके सुब्बा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केटी ग्यालछेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीडी राई ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics