SKM सरकार में गेजिंग-बर्मेक क्षेत्र में हुआ अभूतपूर्व परिवर्तन : विधायक लोकनाथ शर्मा

गेजिंग : एसकेएम पार्टी की ग्राम प्रशासन स्तरीय समन्वय बैठक आज गेजिंग-बर्मेक निर्वाचन क्षेत्र के यांगसुम में संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता एसकेएम पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष प्रभारी एवं क्षेत्र के विधायक लोकनाथ शर्मा ने की।

इस अवसर पर पार्टी के उपाध्यक्ष, विभिन्न बोर्डों और संस्थानों के सलाहकार अध्यक्ष, समष्टि स्तरीय सभापति कमल तमांग, जिला पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभा में पांच वार्डों से विभिन्न प्रकोष्ठों की नई समितियों का गठन किया गया। विधायक शर्मा ने सभी नए पदाधिकारियों का खादा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर कई कार्यकर्ता सत्तारूढ़ एसकेएम पार्टी में शामिल हुए।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक लोकनाथ शर्मा ने कहा कि एसकेएम सरकार के गठन के बाद से गेजिंग-बर्मेक क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। उन्होंने बताया कि यांगसुम में कई बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है, जिनमें वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का प्रेक्षागृह, स्कूल भवन, खेल मैदान, अनुसूचित जाति भवन और सामुदायिक भवन का निर्माण शामिल है।विधायक ने बताया कि मियोंग के मांगखिम का निर्माण कार्य, जो पूर्व में अधूरा था, अब पुनः शुरू कर दिया गया है। वहीं रिनछेनपोंग से मियोंग तक की सड़क निर्माण में देरी पर उन्होंने चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि ठेकेदारों की लापरवाही से जनता को असुविधा हो रही है और यदि शीघ्र कार्य पूरा नहीं हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। श्री शर्मा ने कहा कि यांगसुम से लेकर कॉलेज खोला तक अनेक विकास योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। मेगी डांड़ा में एक बड़ी परियोजना निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति की है। हमारे गांव से एक छात्र अब पायलट बनने की तैयारी कर रहा है, जबकि कई विद्यार्थी निःशुल्क एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। विधायक शर्मा ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देकर सत्य और यथार्थ का साथ देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज गठित की गई ग्राम समिति आगामी 2029 के लिए मुख्य भूमिका निभाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि कभी-कभी न्याय में देर होती है, पर अंततः न्याय अवश्य मिलता है। सभा के अंत में विधायक शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं से ग्रामीण स्तर पर जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। उन्होंने सभी से पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics