पाकिम : भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्यमंत्री सुश्री निमुबेन जयंतीभाई बंभानिया (Nimuben Jayantibhai Bambhaniya) आज सिक्किम के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर पहुंचीं।
अपने प्रवास के दौरान, सुश्री बंभानिया क्षेत्र में उपभोक्ता मामलों और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्यान्वयन को मज़बूत करने के उद्देश्य से कई आधिकारिक कार्यक्रमों और बैठकों में भाग लेंगी। उनके कार्यक्रम में पाकिम ज़िले के विभिन्न हिस्सों का दौरा शामिल है, जहां उनसे चल रही परियोजनाओं की समीक्षा करने, स्थानीय अधिकारियों से बातचीत करने और सरकारी पहलों के कामकाज का आकलन करने की उम्मीद है।
रंगपो पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंचने पर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की अतिरिक्त सचिव, सुश्री डिकी डोमा भूटिया; रंगपो की उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम), सुश्री सुजाता सुब्बा; पाकिम ज़िले के डीसीएसओ, श्री भीम प्रधान, पर्यटन विभाग की उप निदेशक, सुषमा प्रधान, गृह विभाग के प्रोटोकॉल अधिकारी डीपी शिलाल और विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: