केंद्रीय राज्यमंत्री निमूबेन बांभनिया ने राज्यपाल से की मुलाकात

गंगटोक : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री निमूबेन जयंतीभाई बांभनिया (Nimuben Jayantibhai Bambhaniya) ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर (Om Prakash Mathur) से शिष्टाचार भेंट की।

शिष्टाचार भेंट के दौरान, मंत्री ने केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत पहलों एवं योजनाओं की प्रगति तथा राज्य एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास हेतु प्रमुख योजनाओं एवं विभिन्न केंद्र प्रायोजित परियोजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने राज्यपाल को सिक्किम के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर पाकिम जिले के अंतर्गत विभिन्न स्थानों के अपने दौरे के बारे में जानकारी दी।

राज्यपाल ने जैविक खेती, महिला सशक्तिकरण और राज्य की स्वच्छता के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने राजभवन की विभिन्न कल्याणकारी पहलों, 11 सितंबर को भारतीय सेना के साथ नाथुला विजय दिवस के उत्सव, 1967 के भारत-चीन युद्ध के दौरान बहादुर सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह की बहादुरी को सम्मान और मान्यता देते हुए नाथुला में उनकी प्रतिमा की स्थापना के बारे में भी जानकारी दी।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics