sidebar advertisement

केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक

कहा- केंद्र सरकार स्थिति पर रख रही है नजर, प्रदान किया जा रहा है आवश्‍यक समर्थन

गंगटोक, 07 अक्टूबर । सिक्किम में आई भयावह प्राकृतिक आपदा को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री Ajay Misra Teni ने शुक्रवार को यहां ताशीलिंग सचिवालय में राज्य के मुख्य सचिव वीबी पाठक एवं अन्य संबंधित विभागों के प्रमुखों, सेना, ITBP, BRO, NHIDCL और NHPC के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

इस दौरान मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार सिक्किम की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और राज्य के लिए सभी आवश्यक समर्थन और सहायताएं प्रदान की जा रही हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री राज्य में हुए नुकसान और राहत व बचाव कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री के साथ लगातार संपर्क में हैं। केंद्रीय मंत्री कल मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) से मुलाकात करेंगे।


केंद्रीय मंत्री मिश्र ने आगे बताया कि सिक्किम में आपदा के बाद वास्तविक स्थिति का जायजा लेने, नुकसान का आकलन करने और आवश्यकतानुसार सहायता प्रदान करने हेतु केंद्र सरकार ने एक अंतर-मंत्रालयी समिति का गठन किया है। इसमें केंद्र सरकार के पांच मंत्रालयों-कृषि, सड़क परिवहन व राजमार्ग, जल शक्ति, ऊर्जा और वित्त-के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। समिति की एक टीम कल से राज्य का दौरा करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य को तत्काल राहत व बचाव कार्यों और बहाली हेतु 2023-24 में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के लिए आवंटित बजट की अग्रिम मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सिक्किम के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है और राज्य में सामान्य स्थिति बहाली में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। ऐसे में उन्होंने राज्य सरकारी अधिकारियों से कम से कम समय में क्षतिग्रस्त एवं खोए हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण कार्य को प्रभावी ढंग से पूरा करने हेतु एक अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजना तैयार करने का आग्रह करते हुए आमलोगों से इस गंभीर स्थिति को एक चुनौती के रूप में लेने का आह्वान किया। इसके अलावा, राज्य को इस संकटपूर्ण स्थिति से निकालने हेतु कड़ी मेहनत कर रहे मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की सराहना की। इसी तरह, उन्होंने राज्य प्रशासन, सेना, बीआरओ, आईटीबीपी और राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने वाली सभी एजेंसियों के प्रयासों की भी प्रशंसा की।

इससे पहले, मुख्य सचिव पाठक ने केंद्रीय राज्य मंत्री को 4 अक्टूबर की सुबह से लेकर अब तक हुए घटनाक्रम और नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को सडक़ों व दूरसंचार, पानी, बिजली जैसे अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को हुए व्यापक नुकसान, हताहतों की संख्या और राहत शिविरों की स्थिति से अवगत कराया।

बैठक में राज्य पुलिस महानिदेशक एके सिंह, अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव ए सुधाकर राव, 17वीं माउंटेन डिवीजन के मेजर जनरल अमित कबथियाल, ब्रिगेडियर धनंजय पालसोकर, आईटीबीपी के डीआइजी के. संजय कुमार के अलावा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुख, बीआरओ, एनएचआईडीसीएल और एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक से पूर्व आज, केंद्रीय राज्य मंत्री मिश्रा ने राजभवन में सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से भी मुलाकात की और संकट से उबरने हेतु केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र ने आज रंगपो में बाढ़ से तबाह हुए इलाकों का दौरा किया। वह विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दो दिवसीय दौरे पर सिक्किम में हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने राज्य को अपनी सहायता की पेशकश करते हुए बरदांग और रंगपो में तबाह हुए क्षेत्रों का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने स्थानों के सर्वेक्षण के दौरान आने वाली कठिनाइयों और जिम्मेदारियों के बारे में अधिकारियों को संबोधित किया। श्री मिश्र के साथ डीसी पाकिम श्री ताशी चोफेल, एडीसी पाकिम सुश्री अनुपा तामलिंग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी थे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics