सोरेंग । सिक्किम में विगत 19 अप्रैल को हुए लोकसभा एवं राज्य विधानसभा चुनाव हेतु मतदान के बाद पोस्टल बैलेटों का मिलना जारी है। इसी कड़ी में आज सोरेंग जिला प्रशासनिक केंद्र में सेवा मतदाताओं के 2 पोस्टल बैलेट्स प्राप्त हुए।
इन मतपत्रों को सोरेंग डाकघर अधिकारी द्वारा डीपीओ (डीडीएमए) सह नोडल अधिकारी श्रीमती रंजनी पेगा द्वारा सौंपे गए। इस दौरान, डीएसी अधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के चुनाव एजेंट उपस्थित थे।
चुनाव आयोग के मानदंडों के अनुसार, प्राप्त सभी डाक मतपत्रों को डीएसी सोरेंग में स्थापित स्ट्रांग रूम में एसडीएम (मुख्यालय) डीआर बिष्ट, डीएसी अधिकारियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के चुनाव एजेंटों की उपस्थिति में संग्रहीत और सील कर दिया गया। पूरी प्रक्रिया की नियमानुसार वीडियोग्राफी भी कराई गई।
उल्लेखनीय है कि जिले के अंतर्गत 4 विधानसभा क्षेत्रों में 16 अप्रैल 2024 से अब तक कुल 137 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: