गंगटोक : सिक्किम इंस्पायर्स कार्यक्रम के तहत राज्य कौशल विकास विभाग द्वारा होंडा इंडिया फाउंडेशन और विसान फाउंडेशन के सहयोग से आज तादोंग के सोकेथांग में ‘गेस्ट सर्विस एसोसिएट (फूड एंड बेवरेज)’ पर दो माहव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विभाग की चेयरपर्सन मिंगमा ल्हमू शेरपा मौजूद थीं।
इस अवसर पर शेरपा ने प्रतिभागियों से इसका पूरा लाभ लेने की अपील करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए तीन संगठनों ने मिलकर काम किया है, जिससे इसकी अहमियत पता चलती है। उन्होंने आगे बताया कि इसे पूरा करने के बाद प्रशिक्षुओं को सिक्किम समेत पूरे देश या विदेश में कहीं भी काम करने के मौके मिलेंगे।
वहीं, विभागीय ओएसडी बिमल न्योपाने ने अपने प्रेरक भाषण में जोर दिया कि सफलता पाने के लिए आदत सबसे जरूरी चीजों में से एक है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से व्यक्तिगत बात करते हुए कहा कि जब आप अपना पहला कदम उठाते हैं तो लोग हँस सकते हैं, जब आप अपना दूसरा और तीसरा कदम उठाते हैं, तो वे आपको नीचे खींचने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन एक बार जब आप सफल हो जाते हैं, तो वही लोग आपकी इज़्ज़त करेंगे। उन्होंने सभी को हमेशा उत्कृष्टता के लिए कोशिश करने और जिंदगी में शॉर्टकट न ढूंढने के लिए हिम्मत दी।
उनके साथ, कौशल विकास सचिव ताशी चो चो ने भी सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत करते हुए इस प्रशिक्षण को सिक्किम इंस्पायर्स के साथ एक लैंडमार्क इवेंट बताया। उन्होंने आगे कहा कि देश का नेतृत्व भारत को एक पूरी तरह से विकसित देश के तौर पर देखती है और इसलिए अलग-अलग सेक्टर्स में कौशल विकास और मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने देश की लगभग 35 प्रतिशत युवा आबादी का जिक्र करते हुए इस बात पर जोर दिया कि इस डेमोग्राफिक ताकत को कौशल विकास के जरिए राष्ट्रीय शक्ति में बदला जा सकता है।
ताशी ने आगे बताया कि होंडा का सीएसआर फोकस हॉस्पिटैलिटी पर इसलिए किया गया है, क्योंकि पूर्वोत्तर के विद्यार्थी अपनी मजबूत कम्युनिकेशन स्किल्स और शांत स्वभाव की वजह से इस सेक्टर में बहुत अच्छा करते हैं।
इस दौरान, कौशल विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव और सिक्किम इंस्पायर्स के नोडल अधिकारी सामदुप भूटिया ने कौशल प्रशिक्षण, उद्यमिता सहयोग और गैर-कृषि क्षेत्र में करियर विकास के जरिए महिलाओं और युवाओं के लिए आर्थिक मौके बढ़ाने के इसके मिशन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी कई महीनों से चल रही थी और आज का लॉन्च उसी कड़ी मेहनत का नतीजा है।
भूटिया ने होंडा और विसान फाउंडेशन द्वारा हर ट्रेनी में किए जा रहे निवेश के बारे में भी विस्तार से बताया और होंडा की सीएसआर पहल और खासकर पूर्वोत्तर में मौके देने के लिए तारीफ की। उन्होंने ट्रेनीज को राज्य के अंदर, भारत में कहीं और या इंटरनेशनल लेवल पर शत-प्रतिशत प्लेसमेंट का भरोसा दिलाया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को सिक्किम सरकार के दिशा निर्देश में, विभागीय सचिव, चेयरमैन और ओएसडी के साथ मिलकर दी जाने वाली अतिरिक्त मदद की भी जानकारी दी। इनमें परिवहन मदद, स्टाइपेंड, बोर्डिंग आदि शामिल हैं। उन्होंने ट्रेनिंग पार्टनर विासन फाउंडेशन को प्रोग्राम को बेसलाइन फीडबैक के साथ शुरू कर एंड-लाइन फीडबैक के साथ खत्म करने की भी सलाह दी, जिसमें दूसरी जगह जाने की इच्छा और पसंदीदा जगहों के क्राइटेरिया शामिल हों।
ताशी ने यह भी कहा कि जो लोग विदेश में काम करना चाहते हैं, उनके लिए ऐसी स्किल्स बहुत कीमती हैं। उन्होंने प्रशिक्षुओं को सलाह दी कि वे खुले दिमाग से सोचें और जितना हो सके उतना सीखें। कार्यक्रम को विसान फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी संगीता राजित ने भी संबोधित किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: