sidebar advertisement

पर्यटन जागरुकता एवं गंतव्य विकास गतिविधि पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्‍न

गंगटोक । सिक्किम के पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा स्वदेश दर्शन-2 योजना के तहत गंगटोक जिला प्रशासन के सहयोग से यहां आयोजित पर्यटन जागरुकता एवं गंतव्य विकास गतिविधि पर दो दिवसीय कार्यशाला आज संपन्न हुई। इसमें दूसरे एवं अंतिम दिन राज्य में पर्यटन विकास पर चर्चा एवं सत्र आयोजित हुए।

आज के उक्‍त कार्यक्रम में पर्यटन व नागरिक उड्डयन सचिव प्रकाश छेत्री, अतिरिक्त सचिव बंदना छेत्री एवं प्रेरणा चामलिंग, संयुक्त निदेशक मिकमा ताशो लेप्चा, उपनिदेशक निर्मल सिंचुरी, सहायक आईटी निदेशक सृजना प्रधान, आईएचएम साजोंग की लेक्चरर इंदिरा सिंह, उप निदेशक मनोज कुमार छेत्री के साथ पर्यटन हितधारक और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थिति थे।

इस दौरान, पर्यटन व नागरिक उड्डयन सचिव प्रकाश छेत्री ने दो दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त करते हुए एक महत्वपूर्ण राजस्व स्रोत के रूप में पर्यटन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जैविक राज्य के रूप में सिक्किम ने इन कई वर्षों में पर्यावरण विकास पर काफी काम किया है। ऐसे में उन्होंने ग्रामीण पर्यटन को भी अधिक से अधिक लोगों से जुड़ कर पर्यटन विकास हेतु प्रोत्साहित किया।

गौरतलब है कि पर्यटन मंत्रालय के स्वदेश दर्शन-2 कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स टीम टिकाऊ समाधान की दिशा में सरकार के साथ साझेदारी में संलग्न है। आज कार्यक्रम में गंगटोक के नामली में गंगटोक कल्चरल विलेज और गेजिंग के योक्‍सम क्लस्टर में इको-वेलनेस एक्सपीरियंस जैसी दो नई परियोजनाएं लॉन्च की गईं। साथ ही इसके लिए यांगचेन तोंगदेन लेप्चा और सुखम ताम्फा लीमा को प्रोजेञ्चट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया।

इससे पहले, कार्यक्रम में पर्यटन हितधारकों द्वारा सत्र आयोजित किए गए। इसका पहला सत्र आतिथ्य विभाग द्वारा जिम्मेदार और सतत पर्यटन पर निर्मल सिंचुरी द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसी तरह, आईटी सत्र के दौरान सृजना प्रधान ने आईटी-सक्षम सेवाओं पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी। उन्होंने ऑनलाइन व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल मार्केटिंग रणनीतियों पर भी बात की। वहीं, इंदिरा सिंह ने आईएचएम द्वारा व्यवहार एवं संचार कौशल पर और एडवेंचर उपनिदेशक मनोज छेत्री द्वारा एडवेंचर टूरिज्म पर वक्‍तव्‍य रखे।

इसके बाद कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics