नामची । बाल संरक्षण कानून को लेकर स्कूली शिक्षकों एवं अधिकारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा अभियान के जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से दो दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। ये कार्यक्रम 25 जून को नामची पीएमश्री गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा 26 जून को बीएसी नामथांग में आयोजित किये गये।
इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी सूरज राई, संयुक्त जिला शिक्षा निदेशक जीपी शर्मा, यांगंग महकमा संयुक्त निदेशक पीके शर्मा, समग्र शिक्षा उप निदेशक श्रीमती रीपा लेप्चा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी पेमा वांगमू भूटिया और संरक्षण अधिकारी मेघा प्रधान भी उपस्थित थे। संयुक्त निदेशक जीपी शर्मा के स्वागत भाषण से शुरू हुए कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन डीसीपीओ पेमा वांगमू भूटिया और संरक्षण अधिकारी मेघा प्रधान ने मुख्य रुप से वक्तव्य रखे।
बैठक में संयुक्त निदेशक पीके शर्मा ने बाल संरक्षण कानून पर ऐसे जागरुकता कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर देते हुए हितधारकों को विभाग के साथ समन्वय में काम करने को कहा। उन्होंने बाल संरक्षण कानूनों के नियमों और विनियमों के उल्लंघन पर भी जानकारी दी। वहीं, डीसीपीओ पेमा वांगमू भूटिया ने अपने वञ्चतव्य में बाल सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चितता पर जोर देते हुए विभिन्न बाल संरक्षण अधिनियमों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को किसी भी बाल शोषण, बाल श्रम, बाल विवाह आदि के खिलाफ रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक करते हुए समन्वय में काम करने पर जोर दिया। उन्होंने प्रभावित बच्चों और परिवारों को परामर्श, आश्रय और कानूनी सहायता सहित 4000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता समेत अन्य विभिन्न उपलब्ध सहायता सेवाओं के बारे में भी बताया।
इसके अलावा, संरक्षण अधिकारी मेघा प्रधान ने अपने एक ज्ञानवर्धक सत्र में शिक्षकों को हर छात्र के लिए एक आदर्श बताते हुए कहा कि एक शिक्षक परामर्शदाता नहीं हो सकता है, हालांकि वह छात्रों को सलाह दे सकता है, लेकिन परामर्श के लिए किसी पेशेवर की मदद लेनी पड़ती है। साथ ही, उन्होंने किसी भी प्रश्न, बाल शोषण या बाल संरक्षण से संबंधित किसी भी मामले की रिपोर्ट करने के लिए 1098 डायल करने की भी सलाह दी। कार्यक्रम में एक चर्चा सत्र भी हुआ जिसमें रिसोर्स पर्सनों ने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिए। कार्यक्रम का समापन समग्र शिक्षा उपनिदेशक श्रीमती रीपा लेप्चा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
#anugamini #sikkim
No Comments: