sidebar advertisement

अनुकरणीय परियोजनाएं विकसित करने का करें प्रयास : अनुपा तामलिंग

नाम्ची : सिक्किम एकीकृत सेवा प्रावधान एवं नवप्रवर्तन अर्थशास्त्र (आईएनएसपीआईआरईएस) के अंतर्गत एकीकृत आर्थिक समावेशन कार्य योजना (आईईआईएपी) पर जिला स्तरीय समिति की बैठक नामची में जिला प्रशासन केंद्र के सम्मेलन हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नामची की डीसी सुश्री अनुपा तामलिंग ने की। बैठक में नाम्ची की एडीसी सुश्री त्रिसांग तमांग, राबांग्‍ला के एडीसी सुनील मोथे, नाम्ची के एडीसी डॉ सीपी राई, आरडीडी उप सचिव दीपक राई, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सीएमओ डॉ एस एन अधिकारी, टीएसए-आरडीडी के वरिष्ठ सलाहकार साहिम लस्कर सुश्री एस देबबर्मा और लाइन विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सिक्किम एकीकृत सेवा प्रावधान एवं नवप्रवर्तन हेतु अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने हेतु पहल सिक्किम सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में महिलाओं और युवाओं के लिए आर्थिक अवसरों को बढ़ाना है। सुश्री अनुपा तामलिंग ने सिक्किम इंस्पायर्स टीम की सराहना की तथा राज्य के लिए इस परियोजना के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि नामची को प्रतिस्पर्धा में नहीं रहना चाहिए, बल्कि उसे सहयोग करके अनुकरणीय परियोजनाएं विकसित करने का प्रयास करना चाहिए, जिससे हमारे समुदाय को समृद्ध वित्तीय स्थिति में पहुंचाया जा सके। उन्होंने संबंधित विभागों को संसाधन सृजन पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया तथा आईएनएसपीआईआरईएस पहल के माध्यम से जिले की कार्यक्षमता में सुधार लाने के लिए सामूहिक प्रयास को प्रोत्साहित किया।

सुनील मोथे ने एकीकृत शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में विभागीय अधिकारियों के बीच चर्चा को सुविधाजनक बनाया तथा इस बात पर विचार-विमर्श किया कि किस प्रकार विभिन्न विभाग इस परियोजना का लाभ उठा सकते हैं तथा आईएनएसपीआईआरईएस के माध्यम से अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। दीपक राई ने आईएनएसपीआईआरईएस का अवलोकन तथा विश्व बैंक के सहयोग से आईईआईएपी की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने पांच वर्षीय परियोजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला, जो विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं के लिए आर्थिक अवसर पैदा करना है, तथा सभी प्रतिभागियों से सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में उत्साहपूर्वक शामिल होने का आग्रह किया।

उन्होंने उन छह क्षेत्रों के बारे में विस्तार से बताया जिन पर सिक्किम इंस्पायर्स मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित कर रहा है, इसमें पर्यटन, आतिथ्य और कल्याण, आईटी/आईटीईएस, रचनात्मक अर्थव्यवस्था, हरित नौकरियां, तथा बाल एवं वयस्क देखभाल शामिल है। उन्होंने आईएनएसपीआईआरईएस के बारे में जागरुकता और ज्ञान बढ़ाने के लिए सभी कार्यक्रमों में व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित किया। साहिम लस्कर ने एकीकृत आर्थिक समावेशन कार्य योजना (आईईआईएपी) की मूलभूत अवधारणाओं को कवर करते हुए एक पावरपॉइंट प्रस्तुति दी।

उन्होंने सिक्किम की प्रमुख शक्तियों, उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण तीन परिणाम क्षेत्रों, कार्यक्रम के तहत रणनीतिक प्राथमिकताओं और आईईआईएपी के विकास में शामिल विभिन्न हितधारकों की भूमिकाओं पर प्रकाश डाला। डॉ. सी.पी. राई ने क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा की तथा स्थानीय आकर्षणों को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया। बैठक का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें नामची में आर्थिक समावेशिता की दिशा में सहयोगात्मक प्रयासों के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया गया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics