सोरेंग । सोरेंग में होम वोटिंग को लेकर चुनाव अधिकारियों की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सोरेंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ पीबी छेत्री, लेखा अधिकारी सह पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी श्री केबी सुब्बा, डीसी सह डीईओ सुश्री यिशे डी योंगदा डीसी, एडीएम श्री धीरज सुबेदी, एसडीएम श्री डीआर बिष्ट मौजूद रहे।
डीसी सोरेंग सह डीईओ ने कहा कि चुनाव को समावेशी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घर से मतदान की व्यवस्था शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि सोरेंग जिला अंतर्गत कुल 10 गृह मतदान टीम में से दो गृह मतदान टीम को आरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया पिछले आम चुनाव की तुलना में अलग होगी।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता मतदान केन्द्र पर या घर पर मतदान करने का विकल्प चुन सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षुओं से आग्रह किया कि वे संसाधन कर्मियों द्वारा दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें तथा नोट कर लें।
उन्होंने घर से मतदान की प्रक्रिया को पूरी तरह से अपनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। एडीएम सह डिप्टी डीईओ ने बताया कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में दो सेक्टर होंगे तथा प्रत्येक सेक्टर में जिले की एक होम वोटिंग टीम होगी। उन्होंने आगे बताया कि सोरेंग में 106 दिव्यांग और 110 (85 से अधिक) मतदाता हैं। सोरेंग जिले के लिए गृह मतदान की प्रक्रिया दो समूहों में 4 से 8 अप्रैल और 13 से 16 अप्रैल, 2024 तक आयोजित होगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: