पाकिम : सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद कानून के प्रवर्तन पर जागरुकता बढ़ाने एवं इसका सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने हेतु जिले के रेनॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज एक हितधारक प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ मदन मणि ढकाल ने तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली विभिन्न बीमारियों पर प्रकाश डाला और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों के बारे में जागरुकता बढ़ाई। उन्होंने एक स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली बनाए रखने के महत्व पर भी जोर दिया।
इसके अलावा, डॉ ढकाल ने उपस्थित सभी हितधारकों से रेनॉक बाजार में जल्द ही आयोजित होने वाले सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद कानून के आगामी कार्यान्वयन के बारे में सक्रियता से जागरुकता फैलाने की अपील की।
वहीं, इस अवसर पर जिले में दंत शल्य चिकित्सक और राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम कार्यक्रम समन्वयक डॉ दिगचा श्री राई ने सीओटीपी कानून के उद्देश्यों, प्रमुख प्रावधानों, धाराओं और इसके तहत विभिन्न उल्लंघनों से संबंधित दंडों के बारे में विस्तार से बताया। डॉ राई ने उन अन्य जिलों की सफलता की कहानियां भी साझा कीं जहां यह कानून प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। साथ ही उन्होंने तंबाकू के उपयोग को रोकने में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के संयुक्त कार्रवाइयों के बावजूद ये चुनौतियां बनी हुई हैं।
इस प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय बाजार के हितधारक, रेनॉक सीएचसी के चिकित्सा एवं विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ पुलिस, अग्निशमन विभाग, बीडीओ कार्यालय के प्रतिनिधि और अन्य ने भाग लिया।
#anugamini #sikkim
No Comments: