पाकिम । सिक्किम के वाणिज्य व उद्योग विभाग द्वारा एमएसएमई के प्रदर्शन तथा गति बढ़ाने वाले कार्यक्रम के तत्वावधान में सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल पर एमएसएमई को शामिल करने पर केंद्रित एक प्रशिक्षण सत्र आज पाकिम कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया। इसमें पाकिम एडीसी सांगे ग्याछो भूटिया, वाणिज्य व उद्योग विभाग की सहायक निदेशक बिमला छेत्री, जीईएम के राज्य प्रबंधक एनोश कुमार एवं अन्य अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारी शामिल हुए।
इस पहल का उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों को जीईएम पोर्टल से जुड़ी कार्यक्षमताओं और लाभों से परिचित कराकर उन्हें सशक्त बनाना है, जो बाजार में उनकी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त को बढ़ाने के लिए एक आवश्यक कदम है। प्रशिक्षण के दौरान, एडीसी भूटिया ने विशेष रूप से उद्यमियों की सेवा के लिए डिजाइन किए गए जीईएम पोर्टल के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे नए व्यवसायिक रणनीतियों को अपनाने, लगातार विकसित हो रही बाजार स्थितियों के अनुकूल बनने और प्रतिस्पर्धा में आगे रहने में सक्षम बनाने वाला एक मंच बताया। उन्होंने भाग लेने वाले उद्यमियों से जीईएम प्लेटफॉर्म द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न अवसरों को अपनाने का आग्रह किया और उन्हें स्थानीय व्यापार ईको सिस्टम में विकास हेतु अपने नेटवर्क के भीतर नए ज्ञान का प्रसार करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर, वाणिज्य व उद्योग विभाग की सहायक निदेशक बिमला छेत्री ने प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए प्रशिक्षण का प्राथमिक उद्देश्य स्थानीय एमएसएमई को सरकारी खरीद प्रक्रियाओं में प्रभावी रूप से शामिल होने के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरणों से लैस करने वाला बताया।
वहीं, प्रशिक्षण सत्र में जीईएम राज्य प्रबंधक एनोश कुमार ने अपनी प्रस्तुति में जीईएम पोर्टल का व्यापक अवलोकन प्रदान किया। उन्होंने सार्वजनिक खरीद के दायरे में एमएसएमई उत्पादों को बढ़ावा देने में मंच के महत्व पर विस्तार से बताया। उनकी प्रस्तुति ने सरकारी ई-मार्केटप्लेस की विशेषताओं का विस्तार से वर्णन किया, जिसमें बताया गया कि इसे केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी संस्थानों में वस्तुओं और सेवाओं की खरीद को सुव्यवस्थित और सरल बनाने के लिए लॉन्च किया गया था। साथ ही उन्होंने स्थानीय विक्रेताओं और एमएसएमई को इस महत्वपूर्ण मंच पर लाने की प्रक्रिया और विक्रेताओं को मिलने वाले अनेक लाभों के बारे में विस्तार से बताया।
इसके अतिरिक्त, जीईएम यूजर फेसीलिटेटर त्रिप्तीना राई ने भी जीईएम पोर्टल पर सफल पंजीकरण के लिए आवश्यक चरणों के माध्यम से उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन कियया। उन्होंने पंजीकरण प्रक्रिया के लिए तैयार होने और वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जीईएम.जीओवी.इन पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त करने को कहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक चर्चा सत्र भी हुआ जहाँ प्रतिभागियों ने जीईएम ऑनबोर्डिंग के संबंध में चुनौतियों और अवसरों पर केंद्रित चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया।
#anugamini #sikkim
No Comments: