 
                    गंगटोक । सिक्किम के वाणिज्य व उद्योग विभाग के निरीक्षकों और अन्य कर्मचारियों के दूसरे बैच का तेलंगाना के हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय एमएसएमई संस्थान में प्रशिक्षण आज से शुरू हो गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई प्रदर्शन बढ़ाने की दिशा में यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में शामिल हुए सिक्किम के प्रतिभागियों में डीआईसी, एमएसएमई और वाणिज्य व उद्योग विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को औद्योगिक नीतियों और उन्नति, पीएमएफएमई, पीएमईजीपी, पीएम विश्वकर्मा, एमएसई-सीडीपी आदि जैसी सरकारी योजनाओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया गया है कि यह सिक्किम में उद्योगों और एमएसएमई के विकास में सहायक होगा।
इसके अलावा, प्रतिभागियों को बाजार सर्वेक्षण, ब्रांडिंग, व्यवसाय योजना की तैयारी, डिजिटल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, फाइनेंशियल स्टेटमेंट एवं जीएसटी की समझ, कानूनी अनुपालन, इज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ ही अन्य गुणवत्ता अवधारणाओं पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वाणिज्य व उद्योग विभाग राज्य के सभी जिलों में जिला उद्योग केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया में है। जिला उद्योग केंद्र जिला स्तर पर विभाग की सभी योजनाओं और कार्यक्रमों की कार्यान्वयन एजेंसी होंगे। ऐसे में, इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सिक्किम के उद्योगों, एमएसएमई और महत्वाकांक्षी उद्यमियों की सहायता, मार्गदर्शन और संवर्धन के लिए जिला उद्योग केंद्रों, एमएसएमई विभाग और वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के कार्यबल को मजबूत करना है।
#anugamini #sikkim
 
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
         
         
         
        
No Comments: