sidebar advertisement

पीठासीन व मतदान अधिकारियों के‍ लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित

पाकिम । आसन्न चुनाव के मद्देनजर आज स्थानिय रूर्बन कॉम्प्लेक्स में जिले के पीठासीन और मतदान अधिकारियों के अंतिम बैच का प्रशिक्षण सत्र आयोजित हुआ। इसमें यांगांग एसडीएम सह राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर छिरिंग नोर्ग्‍याल थींग ने मुख्‍य रूप से पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को रेखांकित किया।

इस दौरान एक प्रस्तुति के माध्यम से चुनाव के लिए प्रमुख विषयों को शामिल किया गया, जिनमें पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों की भूमिका, मतदान केंद्रों के लिए निवारक उपाय, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगों के लिए प्रावधान, मॉक पोल प्रक्रियाएं, फॉर्म 12 एवं 13ए समेत अन्य विभिन्न फॉर्म एवं नियमों पर विस्तृत चर्चा, मतदान के दिन की कार्रवाई, ईवीएम प्रोटोकॉल आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।

इसके अलावा, प्रशिक्षण में चुनाव सेल सह राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर (एसएलएमटी) की संयुक्त सचिव मेरिना राई ने ईवीएम और वीवीपैट के परिचालन पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक व्यावहारिक सत्र आयोजित किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं के लिए ईवीएम के इतिहास के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली का गहन अध्ययन भी करवाया गया।

प्रशिक्षण में पाकिम एडीसी अनुपा तामलिंग, संयुक्त योजना व विकास सचिव सह जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर तेनजिंग पेमा, पाकिम एसडीएम डाक मन सुब्बा, एएलएमटी राजू छेत्री के अलावा निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों ने ने भाग लिया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics