पाकिम । आगामी आम चुनाव के लिए पीठासीन और मतदान अधिकारियों के दूसरे बैच के प्रशिक्षण का पहला चरण आज स्थानीय रूर्बन कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण के प्रथम भाग में एडीसी सोरेंग सह राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर धीरज सुबेदी और दूसरे भाग को वन विभागीय अपर सचिव सह एसएलएमटी अविनाश राई ने संचालित किया। इसमें मतदान केंद्रों के पास निवारक उपाय, कंट्रोल रूम एवं संचार व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था समेत विभिन्न विषयों को शामिल किया गया था।
इस दौरान, चुनाव आयोग की संयुक्त सचिव सह एसएलएमटी मेरिना राई द्वारा ईवीएम प्रशासन पर आयोजित कक्षा में ईवीएम और वीवीपैट पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। इसमें एएलएमटी ताशी पिंछो मेपेन, राजू प्रधान और बिमल प्रधान ने उनकी सहायता की। वहीं, पाकिम डीसी सह जिला निर्वाचन अधिकारी ताशी चोफेल ने बैठक में मतदान और पीठासीन अधिकारियों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षण में योजना एवं विकास विभाग की संयुक्त सचिव सह डीएलएमटी तेनजिंग पेमा, एसडीएम (मुख्यालय) महेंद्र छेत्री, पाकिम एसडीएम डाक मन सुब्बा एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: