मंत्री ने गुणवत्तापूर्ण पर्यटन पर दिया जोर
गंगटोक । सिक्किम सरकार के नए पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री का पदभार संभालने के बाद मंत्री टीटी भूटिया ने आज अपने मंत्रालयी सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ पहली समन्वय बैठक की। इसमें पर्यटन व नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रधान सचिव सीएस राव के अलावा विभागीय सलाहकार सुदेश कुमार सुब्बा, सचिव प्रकाश छेत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में मंत्री भूटिया ने राज्य में गुणवत्तापूर्ण पर्यटन पर जोर देते हुए कहा कि इस पहलू पर प्रमुखता से विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को कमियों का विश्लेषण करने और उन्हें बेहतर पर्यटन संभावनाओं के लिए अवसरों में बदलने में सक्षम होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों का सामूहिक समर्थन राज्य के पर्यटन को फलने-फूलने में सक्षम बनाएगा।
इससे पहले बैठक की शुरुआत में मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव बंदना छेत्री ने एक प्रस्तुति में राज्य के सभी जिलों में विभाग के विभिन्न कार्यों और गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसमें मुख्य रुप से पर्यटक सूचना केंद्रों के महत्व, सूचना एवं प्रचार की भूमिका, पाकिम हवाई अड्डे के उपयोग की आवश्यकता और नए-नए एडवेंचर स्पोर्ट्स तथा अभियानों की खोज एवं प्रोत्साहन के मुद्दे पर चर्चा की गई।
साथ ही, विभाग के लेखा निदेशक बिनोद शर्मा ने विभागीय बजट आवंटन पर चर्चा की। वहीं, प्रधान मुख्य अभियंता नीरज प्रधान ने विभाग की विभिन्न चालू और पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं और योजनाओं के बारे में बताया जिनमें स्वदेश दर्शन योजना के तहत नामली में गंगटोक कल्चरल विलेज, योक्सम विलेज क्लस्टर में इको वेलनेस एक्सपीरियंस, नाथुला बॉर्डर एक्सपीरियंस और पेलिंग हेरिटेज वॉक के साथ-साथ आगामी पीएम-डीवाइन परियोजनाएं शामिल रहीं। इसके अतिरिक्त, विभागीय सलाहकार सुदेश कुमार सुब्बा ने बेरोजगार युवाओं को अवसर मुहैया कराने हेतु राज्य के कम विकसित स्थानों में पर्यटन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
बाद में, विभागीय सचिव प्रकाश छेत्री ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए मंत्री और सलाहकार द्वारा बताए गए बिंदुओं को स्वीकार किया और सिक्किम में गुणवत्तापूर्ण पर्यटन और कम ज्ञात, ऑफ-बीट स्थानों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
#anugamini #sikkim
No Comments: