महिला क्रिकेटरों की फीस वृद्धि को टीका सुब्बा ने बताया ऐतिहासिक फैसला

गंगटोक : सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की विगत 22 दिसम्बर को हुई एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में लिए गए ऐतिहासिक फैसले के लिए बधाई दी है। गौरतलब है कि इस बैठक में महिला घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में काफी बढ़ोतरी की गई है।

सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष टीका सुब्बा ने एक विज्ञप्ति में कहा, मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में लिए गए ऐतिहासिक फैसले के लिए दिल से सराहना और बधाई देता हूं, जिसमें महिला घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में काफी बढ़ोतरी की गई है। यह प्रगतिशील फैसला क्रिकेट में लैंगिक असमानता को दूर करने की दिशा में एक बड़ा कदम है और हमारे देश में महिलाओं के खेल के घरेलू ढांचे को और मजबूत करता है।

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई द्वारा मंजूर किए गए नए ढांचे के तहत, घरेलू प्रतियोगिताओं में सीनियर महिला क्रिकेटरों को प्लेइंग इलेवन में चुने जाने पर अब 50,000 रुपये प्रति दिन मिलेंगे, जबकि रिजर्व खिलाडि़यों को 25,000 रुपये प्रति दिन मिलेंगे, जो पहले के क्रमश: 20,000 रुपये और 10,000 रुपये से काफी ज्यादा है। वहीं, टी20 मैचों में, प्लेइंग इलेवन सदस्यों को 25,000 रुपये प्रति मैच और रिजर्व खिलाडि़यों को 12,500 रुपये मिलेंगे। इसी तरह की बढ़ोतरी एज-ग्रुप कैटेगरी में भी की गई है।

सुब्बा ने कहा कि यह दोगुनी से ज़्यादा मैच फीस न सिर्फ महिला क्रिकेटरों के समर्पण और टैलेंट को पहचानती है, बल्कि घरेलू महिला खिलाडि़यों के वेतन को भी लगभग उनके पुरुष समकक्षों के बराबर लाती है। उन्होंने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह देश भर की महत्वाकांक्षी महिला क्रिकेटरों को, जिसमें सिक्किम की हमारी युवा प्रतिभाएं भी शामिल हैं, नए आत्मविश्वास के साथ इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा।

सुब्बा ने आगे कहा कि ऐसे सुधार टैलेंट पूल को बढ़ाते हुए प्रतिस्पर्धी मानकों को ऊपर उठाएंगे और भारतीय महिला क्रिकेट के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। साथ ही, उन्होंने एसोसिएशन की ओर से बीसीसीआई और खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दीं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics