सोरेंग । देश की राजधानी नई दिल्ली में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सुब्रत कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के 63वें संस्करण के लिए सिक्किम के तीन स्कूल विभिन्न श्रेणियों में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन स्कूलों में जिले के सोमवारे सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अंडर-17 पुरुष टीम और सोरेंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अंडर-17 महिला टीम के अलावा गंगटोक टीएनए स्कूल की अंडर-15 पुरुष टीम शामिल हैं।
गौरतलब है कि राज्य के खेल व युवा मामलों के विभाग के तत्वावधान में सिक्किम के विभिन्न खेल के मैदानों में आयोजित इंटर-स्कूल प्री-सुब्रत कप फुटबॉल प्रतियोगिता में इन स्कूल टीमों का चयन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंटर-स्कूल प्री-सुब्रत कप फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को गंगटोक के पालजोर स्टेडियम में खेले गए राज्य स्तरीय फाइनल मुकाबले में सोमबारे स्कूल टीम ने गंगटोक टीएनए स्कूल टीम को शून्य के मुकाबले 4 गोल से हराकर सुब्रत कप के लिए क्वालीफाई किया। इसी प्रकार, अंडर-15 पुरुष फुटबॉल मैच में टीएनए स्कूल ने फाइनल में मंडे स्कूल को हराकर सुब्रत कप में अपनी जगह बनायी।
इसी प्रकार, इंटर-स्कूल प्री-सुब्रत कप फुटबॉल प्रतियोगिता में महिलाओं के अंडर-17 खेल में सोरेंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने सोमवार को नामची भाइचुंग स्टेडियम में खेले गए फाइनल में नामची असांगथांग स्कूल को शून्य के मुकाबले 10 गोल के बड़े अंतर से हराकर क्वालीफाई किया। 2023 में भी सोरेंग स्कूल की महिला खिलाडि़यों ने दिल्ली में सिक्किम का प्रतिनिधित्व किया था।
उल्लेखनीय है कि सुब्रत कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता हर साल नई दिल्ली में आयोजित की जाने वाली एक प्रतिष्ठित इंटर-स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता है। इसका नाम भारतीय वायु सेना के पहले प्रमुख एयर मार्शल सुब्रत मुखर्जी के नाम पर रखा गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 1960 में हुई थी और इसमें देशभर के चैंपियन स्कूल हिस्सा लेते हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: