गंगटोक । दक्षिण सिक्किम के यांगगांग क्षेत्र अंतर्गत मजुवा गांव में आज तड़के करीब 5 बजे आई विनाशकारी बाढ़ में आठ घर बहा गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई परिवार बेघर हो गए। नामची डीसी अन्नपूर्णा आले ने इस प्राकृतिक आपदा की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए दो लोगों की पहचान हो पाई है। इनमें याभा सुब्बा और बिशाल राई शामिल हैं। वहीं, तीसरे मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह अचानक बाढ़ भाले ढुंगा से शुरू हुई और देखते ही देखते इसने मजुवा गांव को अपनी चपेट में ले लिया। इससे गांव में स्थायी-अस्थायी संपत्तियों और अन्य निर्माणों को भारी नुकसान पहुंचा है। यांगगांग के आसपास के कई इलाके भी आपदा से प्रभावित हुए हैं।
इसी बीच, डीपीओ के नेतृत्व में जिला स्तरीय एक टीम विभिन्न आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के साथ प्रभावित इलाके के लिए रवाना हुई है। दूसरी ओर, संबंङ्क्षधत बीडीओ और भूमि राजस्व व आपदा प्रबंधन उप निदेशक के नेतृत्व में एक और टीम भी घटनास्थल पर पहुंच रही है। इसके अलावा, यांगगांग के एसएचओ के नेतृत्व में भी एक टीम पहले ही मजुवा गांव के लिए रवाना हो चुकी है।
बहरहाल, राहत व बचाव कार्य जारी हैं और टीमें फंसे हुए लोगों को निकालने और प्रभावितों को सहायता प्रदान करने में कार्यरत हैं। वहीं, बाढ़ से हुए नुकसान का पूरा आकलन किया जा रहा है।
#anugamini #sikkim
No Comments: