गंगटोक, 24 सितम्बर । ग्यारह पत्रकारों और पत्र सूचना कार्यालय, सिक्किम के दो अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एक सप्ताह की यात्रा पर आज गोवा पहुंची। पीआईबी, गुवाहाटी के सहायक निदेशक, प्रणब कुमार नाथ के मार्गदर्शन में, यात्रा का आयोजन पीआईबी गोवा और सूचना और प्रसारण विभाग, गोवा के तत्वावधान में किया गया है।
पत्रकारों की यात्रा का मुख्य उद्देश्य गोवा में लागू भारत सरकार की विभिन्न पहलों के बारे में प्राथमिक जानकारी एकत्र करना, सिक्किम और गोवा के पत्रकारों के बीच संवाद स्थापित करना और सिक्किम के पत्रकारों को सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक जानकारी देना है। इसके साथ ही गोवा के मुख्यमंत्री और गोवा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक होने की उम्मीद है।
गोवा की यात्रा के दौरान, ध्वजवाहक कार्यक्रमों के अलावा, प्रेस टीम राष्ट्रीय समुद्री विज्ञान संस्थान, राष्ट्रीय ध्रुवीय और समुद्री अनुसंधान केंद्र, मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट, ग्रीन स्कूल – श्री राखुमेई सरकारी प्राथमिक विद्यालय और अटल सेतु, जुवारी ब्रिज आदि का भी दौरा करेगी।
No Comments: