पाकिम । जिले में पीठासीन और मतदान अधिकारियों के लिए अंतिम दौर के प्रशिक्षण के तहत आज स्थानीय डिकलिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल सभागार में तीसरे दिन का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
इस दौरान, जिले के सामान्य पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार ने चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में पीठासीन और मतदान अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अधिकारियों को अपने कर्तव्यों के दौरान सामंजस्य बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित करते हुए राज्य की चुनावी प्रक्रिया के दौरान लोकतंत्र के इस त्योहार का आनंद लेने का आग्रह किया।
वहीं, डीईओ सह डीसी ताशी चोफेल ने अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया में सावधानी बरतने की सलाह देते हुए प्रतिभागियों से अपना आत्मविश्वास और प्रदर्शन बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण का उपयोग करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए मतदान शुरू होने से पहले सभी शंकाओं का समाधान करने पर जोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने मतदान कर्मियों को चुनावी प्रक्रिया के लिए ईसीआई द्वारा निर्धारित नियमों को पूरी तरह से समझने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम में चुनाव सेल की संयुक्त सचिव मेरिना राई ने भी चुनावी प्रक्रिया के निर्बाध संचालन में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों की भूमिकाओं को महत्वपूर्ण बताते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट की हैंडलिंग, आवश्यक दस्तावेज और मतदान केंद्रों की सही व्यवस्था जैसे प्रमुख विषयों पर बात की। वहीं, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर तेनजिंग पेमा ने प्रदर्शन के दौरान मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से प्रबंधित करने पर ध्यान केंद्रित किया।
इसके अलावा, सहायक आईटी निदेशक सुप्रतीक शर्मा ने शीतल शर्मा और हरका बहादुर लामिछाने के साथ पीठासीन और मतदान अधिकारियों की गतिविधियों की निगरानी हेतु ट्रैकर ऐप के उपयोग पर जानकारी दी। प्रशिक्षण में एडीसी अनुपा तामलिंग, रंगपो एसडीएम थेंडुप लेप्चा, एसडीएम (मुख्यालय) महेंद्र छेत्री और एसडीएम संदेश सुब्बा भी उपस्थित थे।
#anugamini
No Comments: