हमारी सरकार में महिलाओं की होगी अधिकतम भागीदारी : गणेश राई

गेजिंग, 18 सितम्बर । तीज उत्सव के उपलक्ष्य पर सिटीजन एक्शन पार्टी (CAP) सिक्किम द्वारा अपने कार्यकारी अध्यक्ष डीबी चौहान के पश्चिम पेंडाम के जितलांग स्थित आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएपीएस की महिला कल्याण परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष एलपी काफ्ले एवं मुख्य समन्वयक गणेश राई की विशेष उपस्थिति रही। उनके अलावा यहां कार्यकारी अध्यक्ष क्रमश: श्रीमती बित्रा आचार्य, श्रीमती तारा गुरुंग, उपाध्यक्ष श्रीमती सुमति छेत्री, श्रीमती नीमा ल्हामू भूटिया, श्रीमती लाक्पा डोमा भूटिया, जिलाध्यक्ष, परिषद सदस्य नेता और अन्य महिला नेत्रीगण भी मौजूद रहीं।

इस अवसर पर, सीएपीएस के मुख्य समन्वयक गणेश राई ने राज्य की सभी महिलाओं को तीज पर्व की शुभकामनाएं दीं और बताया कि पार्टी ने अपने सभी बोर्डों में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है जो निर्णय प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी के महत्व को दर्शाता है। इसके साथ ही उन्होंने 2024 में सीएपीएस द्वारा सरकार बनाने के बाद उसमें महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की घोषणा भी की। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में बड़ी महिला आबादी को देखते हुए यहां उन्हें अच्छी आय के बेहतर अवसर प्रदान करने हेतु एक समग्र दृष्टिकोण की आवश्यकता है। ऐसे में उन्होंने राज्य में महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता हेतु एक बड़ा नीतिगत निर्णय लिये जाने की भी बात कही।

वहीं, पार्टी अध्यक्ष एलपी काफ्ले ने अपने वक्तव्य में वर्तमान सरकार के महिला विधायकों को कैबिनेट में स्थान नहीं देने पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सीएपीएस महिलाओं को समान अवसर प्रदान करने हेतु लगातार प्रयास कर रही है। ऐसे में उन्होंने राजनीति में महिलाओं की प्रमुख भागीदारी का आग्रह करते हुए कहा कि यह राज्य के राजनीतिक परिदृश्य को एक नया आयाम देगा।

इससे पहले, संगठन की कार्यकारी अध्यक्ष बित्रा आचार्य ने सभी महिला नेताओं को एक छत के नीचे लाने हेतु इस विशेष आयोजन के लिए पार्टी को धन्यवाद देते हुए तीज उत्सव के महत्व के बारे में बताया। साथ ही, उन्होंने कहा कि सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम वास्तव में महिलाओं को पार्टी के अंदर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लेने हेतु सर्वोत्तम अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान पारंपरिक नृत्य-संगीत का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ और महिला नेताओं की नई नियुक्तियां भी की गईं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics