sidebar advertisement

दो मंदिरों में हुई चोरी

पाकिम : जिले में बीते 9 और 10 दिसंबर की रात को दो मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। इसमें चोरों ने अंबा ग्राम पंचायत केंद्र के निकट पंच कन्या देवी मंदिर और कपुथांग बस्ती के सताक्षी मंदिर को निशाना बनाते हुए नकदी और कीमती सामानों पर हाथ साफ किया है।

हालांकि, इन मामलों के संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए रोराथांग थाने की पुलिस ने चोरी की गई वस्तुओं और पहली घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन को पकडऩे में सफलता पाई है। दोनों मामलों की जांच बीएनएस, 2023 की धारा 305/331(4) के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 41/2024 और 42/2024 के तहत की जा रही है। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

स्थानीय अधिकारियों ने जनता को आश्वासन दिया है कि अपराधियों को पकडऩे और धार्मिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं। पंच कन्या देवी मंदिर के अध्यक्ष टीआर धमाला ने बताया कि चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया और दान पेटी से काफी नकदी, पांच पीतल की थाली, एक शिवलिंग और कई पीतल के जग सहित अन्य सामान लूट लिये।

बाद में पुलिस ने पीछा कर अंबा ब्लॉक के चलमथांग पिथांग में छोड़े गए एसके/01/पीए/1146 नंबर के वाहन से पहली चोरी की गई वस्तुओं को बरामद किया। वहीं, दूसरे मामले के संबंध में रोंगसेल सताक्षी मंदिर के अध्यक्ष मोन प्रसाद लुइटेल ने बताया कि बदमाशों ने मंदिर में घुसकर दान पेटी, मंदिर की घंटियां, पीतल के बर्तन और प्लेटें चुराईं हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics