sidebar advertisement

सिक्किम का युवा वर्ग नई राजनीतिक व्‍यवस्‍था चाहता है : गणेश राई

गेजिंग । सिक्किमवासियों को संविधान के मूल्यों एवं मान्यताओं से अवगत कराते हुए उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम (CAP) द्वारा विगत दो फरवरी को पश्चिम सिक्किम के योक्‍सम ताशीडिंग क्षेत्र के लाबदांग से शुरू हुई नागरिक जागृति यात्रा आज गेजिंग-बर्मेक क्षेत्र में पहुंची।

पार्टी के मुख्य संयोजक सह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार गणेश राई के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा में कल से पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सिक्किम के राजनीतिक संरक्षक भरत बस्नेत भी शामिल हुए हैं। साथ ही इसमें गेजिंग जिला कार्यकारी अध्यक्ष ओंगदिला भूटिया, अध्यक्ष एडवोकेट पूजन खडक़ा, युवा परिषद अध्यक्ष श्रीमती तारा गुरुंग, इदु छिरिंग कालियोन, पार्टी प्रवक्ता प्रकाश पाराजुली सहित कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता भी शामिल हैं। आज चौथे दिन मानेबुंग-देंताम के कुमुक से शुरू होकर नागरिक जागृति यात्रा गेजिंग-क्योंगसा, लेग्सेप, बर्थांग, रुंगदु, बर्मेक मार्ताम से गुजरते हुए तमाबुंग तक पहुंची। कल यह यात्रा रिंचेबुंग क्षेत्र में जाएगी।

इस दौरान, बातचीत में गणेश राई ने कहा कि यात्रा के दौरान आम लोगों से सीधा संवाद करने पर यह समझ आया कि खासकर युवा वर्ग अब नई राजनीति और राजनीतिक व्यवस्था चाहता है। वे एक मजबूत आर्थिक आधार के साथ अच्छी सडक़ें, स्वरोजगार एवं स्वास्थ्य सेवाएं चाहते हैं। लोगों में हजारों उम्‍मीदें और सपने हैं लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिलता है।

राई के अनुसार, सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम लोगों से यह कहना चाहती है कि सत्ता में आने के बाद से वह आर्थिक, प्रशासनिक एवं राजनीतिक सुधारों के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य बुनियादी क्षेत्रों का विकास, भ्रष्टाचार मुक्त राजनीतिक व्यवस्था और समाज के विभिन्न वर्गों को मजबूत करके नागरिकों को एक वास्तविक सरकार देने का वादा करती है।

राई ने बताया कि आज यात्रा के दौरान सीएपीएस के आदर्शों से प्रभावित होकर लगभग दो सौ परिवारों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली है। सीएपीएस प्रवक्ता प्रकाश पाराजुली ने कहा कि अब तक राज्य की राजनीति ने लोगों को केवल वोट बैंक और सत्ता पर चढऩे की सीढ़ी ही बनाया है। इसलिए सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम अब लोकतंत्र की गारंटी पाने के लिए नागरिकों को जागरूक होने पर जोर दे रही है।

वहीं, भरत बस्नेत ने यात्रा का स्वागत करने आये लोगों से कहा कि कुछ नेता पिछले तीस वर्षों की राजनीति में सिक्किम को दुनिया भर के बैंकों में गिरवी रख दिया है। ऐसे में राज्य को एक बेहतर नेतृत्व की आवश्यकता है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics