गंगटोक : सिक्किम के माननीय राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा, दीपावली के पावन अवसर पर मैं अपने राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। दीपोत्सव का यह पर्व हमें स्मरण कराता है कि अंधकार पर प्रकाश की और बुराई पर अच्छाई की जीत हमेशा सुनिश्चित है।
उन्होंने कहा कि हमारा राज्य सिक्किम विविध समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का घर है। इस दीपावली, जब हम अपने घरों को दीपों से सजाएं, पारंपरिक गीत देवसी और भैलो की सुंदर धुनों के साथ इस पर्व को मनाएं यह स्मरण करें कि त्योहार मनाने के साथ-साथ हम एक-दूसरे के प्रति प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की भावना को भी और अधिक मजबूत कर रहे हैं।
आइए, इस अवसर पर हम सभी मिलकर एकजुटता और सद्भाव की भावना को और अधिक प्रबल करें। मैं प्रार्थना करता हूं कि मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे और आपके जीवन में खुशियों का संचार हो। इस शुभ अवसर पर, मैं यह भी कामना करता हूं कि हमारा राज्य सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे और हमारे सभी नागरिकों का जीवन सुख-समृद्धि से परिपूर्ण हो। प्रकाश पर्व मंगलमय हो।
#anugamini
No Comments: