गंगटोक : आज सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति, प्रोफेसर शंतनु कुमार स्वाईं ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात राजभवन में राज्यपाल Om Prakash Mathur से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर कुलपति स्वाईं ने सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन स्थाई परिसर, यांगगांग की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। राज्यपाल ने कुलपति को उनके नवीन दायित्वों हेतु शुभकामनाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में सिक्किम विश्वविद्यालय नई उपलब्धियां हासिल करेगा।
कुलपति ने भी यह आश्वासन दिया कि वे पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे जिससे विश्वविद्यालय नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सके। इस दौरान विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार श्री लक्ष्मण शर्मा तथा हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर एवं राजभवन के राइटर-इन-रेसीडेंस डॉ प्रदीप त्रिपाठी उपस्थित रहे।
#anugamini #sikkim
No Comments: